बोनस पर बनी बात, समझौता के बाद गतिरोध खत्म

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : फांसीदेवा थाना क्षेत्र के गयागंगा चाय बागान के मजदूरों को दुर्गा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Oct 2018 02:07 PM (IST) Updated:Sun, 28 Oct 2018 02:07 PM (IST)
बोनस पर बनी बात, समझौता के बाद गतिरोध खत्म
बोनस पर बनी बात, समझौता के बाद गतिरोध खत्म

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : फांसीदेवा थाना क्षेत्र के गयागंगा चाय बागान के मजदूरों को दुर्गा पूजा का बोनस नहीं मिल पाने कारण एक सप्ताह से चल रहे उत्पन्न गतिरोध को बैठक के बाद सुलझा लिया गया है। पांच नवंबर तक चाय श्रमिकों को मुहैया करा दिया जाएगा। बागान मालिक के द्वारा 16 प्रतिशत बोनस देने पर ट्रेड यूनियन के साथ आठ घंटे के मैराथन बैठक में सहमती बनी। बोनस पर समझौता होने से मजदूरों और यूनियन नेताओं में खुशी देखी जा रही है। रविवार को इसकी जानकारी देते हुए ट्रेड यूनियन नेता गौतम घोष ने बताया कि शनिवार देर शाम मालिक और मजदूर पक्ष के बीच यह समझौता हुआ कि बागान मजदूरों को पांच नवंबर तक बोनस भुगतान करने पर सहमत हुए है। साथ ही यह भी लिखित जानकारी ट्रेड यूनियन को दी गयी है कि ठंड के मौसम में मजदूरों को पूर्ण सहयोग लेते हुए बागान में अच्छी तरह चलाया जाएगा। बैठक में यूनियन नेता गौतम घोष के अलावा जगमोहन लोहार,सुदीप दत्त, महबूब आलम, बादल दासगुप्त, झाड़ी उरांव तथा मालिक प्रतिनिधि राजा दास प्रबंधक के साथ मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी