कोरियर और ट्रांसपोर्ट के माध्यम से तस्करी

-सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर कई महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : पूर्वोत

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Apr 2018 12:13 PM (IST) Updated:Sun, 08 Apr 2018 12:13 PM (IST)
कोरियर और ट्रांसपोर्ट के माध्यम से तस्करी
कोरियर और ट्रांसपोर्ट के माध्यम से तस्करी

-सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर कई महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : पूर्वोतर की सीमा से लगे म्यांमार होकर बड़े पैमाने पर मादक पदार्थ की तस्करी के खेल कोरियर और ट्रांसपोर्ट के आड़ में हो रहा है। ये सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर है। इतना ही नहीं मादक पदार्थ की तस्करी से जुड़े लोग इन दिनों रेलवे से होने वाली तस्करी में पड़ रहे छापामारी को भी बाधित करने का प्रयास करते है। ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि सुरक्षा एजेंसियों को रेलवे क्षेत्र में रोकने के साथ सीमा क्षेत्र के बाहर किसी भी कार्रवाई में बाधा देने के लिए लोगों को उसकाया जाए। सुरक्षा एजेंसियों को जांच में पता चला है कि नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों में कोरियर और ट्रांसपोर्ट के आड़ में इस धंधा को अंजाम दिया जाता है। यहां बैठे लोग मादक पदार्थ के तस्करों से उसे बताए पता पर पहुंचाने और पकड़े जाने पर उसकी रिपोर्ट को भी बदलवाने का काम करते हे। इस गिरोह का मुख्य अड्डा सिलीगुड़ी बना हुआ है। ये विधानमार्केट से लेकर कई मार्केट से संपर्क में है। यहां म्यांमार के रास्ते आने वाले अवैध विदेशी वस्तुओं को संरक्षण देकर यहां तक पहुंचाते है। इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने कमर कसना प्रारंभ किया है। सुरक्षा एजेंसियों को यह भी पता चला है कि कई ऐसे संस्थान है जिसके आड़ में बड़े पैमाने पर तस्करी की जा रही है। म्यांमार के रास्ते प्रतिदिन करोड़ों की तस्करी वस्तुएं सिलीगुड़ी पहुंच रही है। इससे सरकार को लाखों रुपये का प्रतिदिन का राजस्व घाटा होता है।

chat bot
आपका साथी