माटीगाड़ा थाना इलाके के मरीज को मिली छुट्टी

-पत्‍‌नी और बेटे को भी मिली बड़ी राहत -पहली कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव जागरण संवाददात

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 May 2020 09:43 PM (IST) Updated:Sat, 23 May 2020 09:43 PM (IST)
माटीगाड़ा थाना इलाके के मरीज को मिली छुट्टी
माटीगाड़ा थाना इलाके के मरीज को मिली छुट्टी

-पत्‍‌नी और बेटे को भी मिली बड़ी राहत

-पहली कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: माटीगाड़ा थाना इलाके के पातीराम जोत निवासी जिस व्यक्ति को असम में हुए जांच में कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया था,उसे कोविड 19 अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उसकी उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में हुई कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे शनिवार को माटीगाड़ा के निकट हिमाचल विहार अंतर्गत कोविड-19 अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उत्तर बंगाल में कोरोना वायरस मामलों की मॉनिटरिंग के लिए राज्य सरकार द्वारा नियुक्त ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी डॉक्टर सुशांत राय ने बताया कि असम में जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव पाने के बाद उसे कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां दो बार कोरोना वायरस की जांच के लिए स्वैब के सैंपल लिए गए। दोनों बार रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उउसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। छुट्टी देने के बाद 14 दिन के लिए क्वारंटाइन में रहने बोला गया है। स्वास्थ विभाग के आधिकारिक सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार उसकी पत्नी और बेटे का भी एनबीएमसीएच में प्रथम जांच रिपोर्ट नेगेटिव है। दूसरी बार जांच के लिए सैंपल भेजे गए हैं। उसकी रिपोर्ट रविवार सुबह आने की संभावना है। द्वितीय जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आने के बाद एनबीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी दे दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि माटीगाड़ा के पातीराम जोत निवासी एक व्यक्ति इस सप्ताह 18 मई को असम से पत्नी और बेटे के साथ अपने घर आया था। असम के गुवाहाटी में 17 मई को ही इन तीनों के कोरोना वायरस जांच के लिए स्वैब के सैंपल लिए गए थे। गुवाहाटी के स्वास्थ विभाग द्वारा बीते गुरुवार को दार्जिलिग जिला स्वास्थ विभाग को उक्त व्यक्ति के संक्रमित होने की जानकारी दी गई। दूसरे दिन उक्त व्यक्ति की पत्नी और बेटे के भी करोना वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट गुवाहाटी स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजी गई। दूसरी ओर सिलीगुड़ी के कोविड-19 अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित सात मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि कावाखाली स्थित सेवर एक्यूट रेस्पिरेट्री इनफेक्शन या नहीं फ‌र्स्ट स्टेज कोविड-19 अस्पताल में कोरोना वायरस के 16 संभावित मरीज भर्ती हैं। जबकि एनबीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना वायरस के 5 संभावित मरीज भर्ती हैं। सभी के कोरोना जांच के लिए सैंपल भेज दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी