जागरुकता वार्ता सत्र आयोजित

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी शहर के निकट माटीगाड़ा के उत्तरायण स्थित नेवटिया गेटवेल हे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 06:43 AM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 06:43 AM (IST)
जागरुकता वार्ता सत्र आयोजित
जागरुकता वार्ता सत्र आयोजित

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : शहर के निकट माटीगाड़ा के उत्तरायण स्थित नेवटिया गेटवेल हेल्थकेयर सेंटर में, विश्व श्रवण दिवस के उपलक्ष्य में बीते शुक्रवार को बधिरों के श्रवण संयोजन विषय पर जागरुकता वार्ता सत्र आयोजित किया गया। इस अवसर पर अली यावर जंग नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्पीच एंड हियरिग डिसएबिलिटीज (दिव्यांगजन) की असिस्टेंस ऑफ डिसएबल्ड पर्सन स्कीम के तहत कॉलियर इंप्लांट प्रोग्राम शुरू किए जाने की घोषणा भी की गई।

नेवटिया गेटवेल हेल्थकेयर सेंटर के डिपार्टमेंट ऑफ ओटो लैरिगोलोजी-हेड एंड नेक सर्जरी के वरिष्ठ डॉ. आनंदब्रत बोस ने मुख्य वक्ता के रूप में विषय को रेखांकित किया। वहीं, ईएनटी चिकित्सक डॉ. कुजैंग डोमा भुटिया, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रिंस पारख, डेसिबल हियरिग क्लिनिक (कोलकाता) एवं स्पीच एंड हियरिग एसोसिएशन, पश्चिम बंगाल की ओर से ऑडियोलोजी एंड स्पीच लैंग्वेज पैथेलोजी रिसर्चर डॉ. चंदन साहा ने भी विषय के विविध पहलुओं पर प्रकाश डाला।

-----

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : शहर के निकट माटीगाड़ा के उत्तरायण स्थित नेवटिया गेटवेल हेल्थकेयर सेंटर में, विश्व श्रवण दिवस के उपलक्ष्य में बीते शुक्रवार को बधिरों के श्रवण संयोजन विषय पर जागरुकता वार्ता सत्र आयोजित किया गया। इस अवसर पर अली यावर जंग नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्पीच एंड हियरिग डिसएबिलिटीज (दिव्यांगजन) की असिस्टेंस ऑफ डिसएबल्ड पर्सन स्कीम के तहत कॉलियर इंप्लांट प्रोग्राम शुरू किए जाने की घोषणा भी की गई।

नेवटिया गेटवेल हेल्थकेयर सेंटर के डिपार्टमेंट ऑफ ओटो लैरिगोलोजी-हेड एंड नेक सर्जरी के वरिष्ठ डॉ. आनंदब्रत बोस ने मुख्य वक्ता के रूप में विषय को रेखांकित किया। वहीं, ईएनटी चिकित्सक डॉ. कुजैंग डोमा भुटिया, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रिंस पारख, डेसिबल हियरिग क्लिनिक (कोलकाता) एवं स्पीच एंड हियरिग एसोसिएशन, पश्चिम बंगाल की ओर से ऑडियोलोजी एंड स्पीच लैंग्वेज पैथेलोजी रिसर्चर डॉ. चंदन साहा ने भी विषय के विविध पहलुओं पर प्रकाश डाला।

chat bot
आपका साथी