मुकुल राय बोले, इस्तीफे की पेशकश ममता बनर्जी का नाटक

mamata banerjee. भाजपा नेता मुकुल राय ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा इस्तीफा देने की इच्छा प्रकट करना एक नाटक है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Mon, 27 May 2019 01:18 PM (IST) Updated:Mon, 27 May 2019 01:18 PM (IST)
मुकुल राय बोले, इस्तीफे की पेशकश ममता बनर्जी का नाटक
मुकुल राय बोले, इस्तीफे की पेशकश ममता बनर्जी का नाटक

जागरण संवाददाता, कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा इस्तीफा देने की इच्छा प्रकट करना एक नाटक है। वह कभी भी इस्तीफा नहीं दे सकती हैं। भाजपा नेता मुकुल राय ने यह प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने रविवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि ममता जीवन में कभी पद से इस्तीफा नहीं दे सकती हैं जब तक कि बंगाल की जनता उन्हें गणतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग कर सत्ता से हटा नहीं देती।

उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी ने शनिवार को तृणमूल की बैठक के बाद कहा था कि वह मुख्यमंत्री पद छोड़ना चाहती हैं, लेकिन उनकी पार्टी ऐसा नहीं चाहती है। भाजपा नेता मुकुल राय ने मुख्यमंत्री के इस बयान को नाटक करार दिया। उन्होंने सवाल किया कि पार्टी तो खुद ममता बनर्जी हैं, उन्होंने इस्तीफे की पेशकश किसके सामने की? एक प्रतिक्रिया में मुख्यमंत्री ने कहा था कि दुधारु गाय का लात भी सहना पड़ता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि वे इफ्तार पार्टी में जाएंगी। वह जात-पात से ऊपर उठकर राजनीति करती हैं।

भाजपा नेता मुकुल राय ने दुधारु गाय का उल्लेख करते हुए ममता बनर्जी पर अल्पसंख्यकों का अपमान करने का अरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ममता के इस बयान पर अल्पसंख्यकों को सोचना चाहिए कि मुख्यमंत्री की दृष्टि में उनका क्या मूल्यांकन है। भाजपा नेता कहा कि तृणमूल अस्तित्व खत्म हो जाएगा। यह पार्टी इतिहास हो जाएगी। क्योंकि इसका जन्म ही माकपा के विरोध के लिए हुआ था और माकपा यहां से खत्म हो चुकी है। अब तृणमूल भी खत्म हो जाएगी। भारत में आंचलिक दलों के खत्म होने का इतिहास है। तृणमूल की समाप्ति भी शुरू हो गई है। इसके लिए उन्होंने बांग्ला कांग्रेस का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि अजय मुखर्जी ने 1967 में अजय मुखर्जी ने इस दल का गठन किया था, लेकिन आज इसका नाम कोई नहीं जानता। यही हाल तृणमूल कांग्रेस का होगा।

तृणमूल के क्लबों पर भाजपा द्वारा कब्जा किए जाने एवं बंगाल में पैसे लूटाने के आरोप को निराधार बताया। उन्होंने कहा भाजपा इस तरह की राजनीति नहीं करती। 100 तृणमूल विधायक संपर्क में रहने के सवाल पर मुकुल राय ने कहा कि ठीक समय पर ये विधायक भाजपा में शामिल होंगे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी