इंटरनेशनल मार्केट में आग से अफरा-तफरी

-पार्किंग में रखी एक कार जलकर राख -दमकल की दो इंजनों ने आग पर काबू पाया जागरण संवाददात

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 09:09 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 06:19 AM (IST)
इंटरनेशनल मार्केट में आग से अफरा-तफरी
इंटरनेशनल मार्केट में आग से अफरा-तफरी

-पार्किंग में रखी एक कार जलकर राख

-दमकल की दो इंजनों ने आग पर काबू पाया

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : शहर के सेवक रोड स्थित एक शॉपिंग माल इंटरनेशनल मार्केट में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इस मॉल के आस पास बने दुकानों के मालिक और कर्मचारी भी परेशान हो गए।

शनिवार दोपहर सेवक रोड के पानीटंकी मोड़ पर स्थित इस शॉपिंग माल के पाìकग में लोगों ने धुआं निकलते देखा। इस बात का अंदाजा लगाने में देरी नहीं हुई कि आग लगी है। पल भर में ही वहां खलबली मच गई। धुआं निकलते देखकर पानीटंकी आउट पोस्ट की पुलिस और दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी गई। इसके साथ ही मॉल में बनी दुकानों के दुकानादार तथा अन्य लोग भी बाहर आ गए। जानकारी मिलते ही दमकल की दो इंजन मौके पर पहुंची और आग को काबू मे किया। तब तक आग को काबू में किया गया,तब तक पार्किंग में रखी एक एक कार जलकर खाक हो चुकी थी।

मिली जानकारी के मुताबिक मॉल के पाìकग मे खड़ी उस कार में ही आग लग गई थी। हांलाकि धुआं उठने का सथ ही पाìकग मे खड़ी अन्य गाड़ियों को तत्काल वहा से निकाल लिया गया था। उस कार के जलने के अलावा और कुछ नुकसान होने की खबर नहीं है। पाìकग मे खड़ी कार मे आग कैसे लगी यह जाच का विषय है। दमकल विभाग मामले की जाच मे जुटी है। इसके साथ ही पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है।

chat bot
आपका साथी