Lok Sabha Election 2019: पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग के खिलाफ सड़क पर उतरी टीएमसी

Lok Sabha Election 2019 चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ टीएमसी समर्थक यहां के विकास और शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने की कोशिश हो रही है। इसे तृणमूल कार्यकर्ता बर्दास्त नहीं करेेंगे।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Fri, 17 May 2019 10:36 AM (IST) Updated:Fri, 17 May 2019 10:36 AM (IST)
Lok Sabha Election 2019: पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग के खिलाफ सड़क पर उतरी टीएमसी
Lok Sabha Election 2019: पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग के खिलाफ सड़क पर उतरी टीएमसी

सिलीगुड़ी, जेएनएन। चुनाव आयोग ने प्रचार पर बंगाल में रोक लगाकर संवैधानिक दायित्य का माखौल उड़ाया है। यह लोकतंत्र पर काला धब्बा है। इसको लेकर सिलीगुड़ी टाउन तृणमूल कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रतिवाद रैली निकाली गयी। इसका नेतृत्व सिलीगुड़ी टाउन तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष संजय पाठक कर रहे थे।

रैली में विभिन्न वार्ड के अध्यक्षों के अलावा समीर छेत्री मोहम्मद जहूर, संजय गुप्ता, संतोष साहा, गणोश साहा, मल्लिका देवनाथ, श्याम सुंदर सिंह, बच्चु दत्त, नरसिंह महतो, गार्गी चटर्जी आदि अपने समर्थकों के साथ केंद्र सरकार व चुनाव आयोग के खिलाफ नारेबाजी कर रही थी। रैली सिलीगुड़ी जंक्शन के निकट से प्रारंभ हुआ। तृणमूल कांग्रेस के नेता संजय पाठक ने कहा कि बंगाल में चुनाव आयोग की कार्रवाई को देखकर देश का प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक चुनाव आयोग की स्वतंत्रता और निष्पक्षता पर सवाल उठा रही है।

लोग कह रहे है कि क्या मोदी और शाह के इशारे पर चुनाव आयोग कठपुतली बन गयी है। प्रारंभ से ही चुनाव आयोग बंगाल के प्रति दोहरी नीति अपना रही है। यहां जिस प्रकार केंद्रीय सुरक्षा बलों को भेजकर बंगाल को बदनाम करने की कोशिश की गयी यह सब जानते है। जब भाजपा को बंगाल में जमीन नहीं मिल रहा था तो राष्ट्रीय अध्यक्ष के सहारे विद्यासागर की प्रतिमा को तोड़ा गया। इसमें जो भी दोषी है उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

संतोष साहा और महिला नेत्री मल्लिका देवनाथ ने कहा कि आज बंगाल की संस्कृति को समाप्त करने की कोशिश भाजपा के द्वारा किया जा रहा है। यहां के विकास और शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने की कोशिश हो रही है। इसे तृणमूल के एक-एक कार्यकर्ता बर्दास्त नहीं करने वाले है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी