उत्तर बंगाल में से लोकल ट्रेन शुरू करने की माग ने पकड़ा जोर

- सिलीगुड़ी के विधायक ने पूसी रेलवे के जीएम को लिखी चिट्ठी जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी कोलकात

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Nov 2020 05:48 PM (IST) Updated:Sat, 14 Nov 2020 05:48 PM (IST)
उत्तर बंगाल में से लोकल ट्रेन शुरू करने की माग ने पकड़ा जोर
उत्तर बंगाल में से लोकल ट्रेन शुरू करने की माग ने पकड़ा जोर

- सिलीगुड़ी के विधायक ने पूसी रेलवे के जीएम को लिखी चिट्ठी जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: कोलकाता और हावड़ा सहित दक्षिण बंगाल के विभिन्न इलाकों में लोकल रेल सेवा शुरू होने के बाद अब एनजेपी तथा सिलीगुड़ी जंक्शन सहित उत्तर बंगाल के विभिन्न स्थानों पर भी लोकल रेल सेवा शुरू करने की माग ने जोर पकड़ लिया है। कोरोना काल में जारी लॉकडाउन के बाद से ही लोकल ट्रेनें नहीं चल रही है। सिर्फ यात्री स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही है। हालाकि यात्री स्पेशल ट्रेनों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। लेकिन लोकल ट्रेन अभी भी नहीं चलाई जा रही है। जिसकी वजह से सिलीगुड़ी शहर का कारोबार तो प्रभावित हो ही रहा है साथ ही उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों के लोगों को भी परेशानी हो रही है। स्वभाविक तौर पर उत्तर बंगाल में लोकल ट्रेन चलाने की माग ने जोर पकड़ लिया है। इस मामले में सिलीगुड़ी नगर निगम प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन तथा माकपा विधायक अशोक भट्टाचार्य ने पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के जनरल मैनेजर को एक चिट्ठी लिखी है। उन्होंने कहा है कि कोलकाता के आसपास के इलाके एवं सियालदह तथा हावड़ा में लोकल ट्रेन शुरू कर दी गई है। सिलीगुड़ी एक बड़ा बिजनेस हब है । उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी,उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर, मालदा, कूचबिहार तथा अलीपुरद्वार से काफी संख्या में लोग सिलीगुड़ी आते हैं। जिससे यहा की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होती है। पढ़ाई के साथ साथ कारोबार एवं चिकित्सा के लिए भी लोगों का सिलीगुड़ी आना जाना लगा रहता है। लेकिन लोकल ट्रेन बंद होने से इन लोगों को काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने न्यू जलपाईगुड़ी से हल्दीबाड़ी, अलीपुरद्वार,बालूरघाट तथा कटिहार के बीच लोकल ट्रेन सेवा शुरू करने की माग की। उन्होंने अपनी चिट्ठी में कहा है कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लोकल ट्रेनें चलाई जा सकती है।

chat bot
आपका साथी