देश की सेवा में तैनात आर्मी जवानों के प्रति सम्मान का भाव होना जरूरी : राज्यपाल

रंगपो राज्यपाल गंगा प्रसाद द्वारा रंगपो के विंटर कैंप राजभवन का उद्घाटन झडा दिवस के उपलक्ष्य में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 07:45 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 07:45 PM (IST)
देश की सेवा में तैनात आर्मी जवानों के प्रति सम्मान का भाव होना जरूरी : राज्यपाल
देश की सेवा में तैनात आर्मी जवानों के प्रति सम्मान का भाव होना जरूरी : राज्यपाल

रंगपो: राज्यपाल गंगा प्रसाद द्वारा रंगपो के विंटर कैंप राजभवन का उद्घाटन झडा दिवस के उपलक्ष्य में किया गया। इस दौरान राज्यपाल गंगा प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि देश की सेवा में तैनात आर्मी के जवान ने देश के लिए स्वयं को समर्पित किए हैैं उनके प्रति हमारे मन में सम्मान की भावना होना चाहिए। सरहदों पर सैनिक निरंतर प्रहरी के काम में लगे रहते है ,भारत के सैनिक जिस लगन ,राष्ट्रीयता की भावना से काम करते हैं,ऐसा विश्व में दूसरा उदाहरण नहीं मिलेगा ।

ज्ञात हो विंटर कैम्प का जीर्णोद्धार आवास एवं भवन विभाग द्वारा किया गया। सभा में राज्यपाल सचिव राज यादव , राज्यसैनिक बोर्ड के सेवानिवृत कर्नल डी.एन.भूटिया ,भवन एवं आवास विभाग के मुख्य अभियंता आशा गुरुंग और अन्य अधिकारीगण ,एसडीएम रंगपो और टीम ,एस.डी.पी.ओ.रमफू उपस्थित थे।

राज्यपाल गंगा प्रसाद को सशस्त्र सेना के झडा दिवस के अवसर पर आ‌र्म्ड

फ़ोर्सेज़ और रंगपो नगर पंचायत के सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया । साथ ही राजभवन की ओर से आरएसबी के सचिव को दान पेटी और चेक प्रदान किया गया।

------------

---------

-------------

------------

--------------

--------------

रंगपो: राज्यपाल गंगा प्रसाद द्वारा रंगपो के विंटर कैंप राजभवन का उद्घाटन झडा दिवस के उपलक्ष्य में किया गया। इस दौरान राज्यपाल गंगा प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि देश की सेवा में तैनात आर्मी के जवान ने देश के लिए स्वयं को समर्पित किए हैैं उनके प्रति हमारे मन में सम्मान की भावना होना चाहिए। सरहदों पर सैनिक निरंतर प्रहरी के काम में लगे रहते है ,भारत के सैनिक जिस लगन ,राष्ट्रीयता की भावना से काम करते हैं,ऐसा विश्व में दूसरा उदाहरण नहीं मिलेगा ।

ज्ञात हो विंटर कैम्प का जीर्णोद्धार आवास एवं भवन विभाग द्वारा किया गया। सभा में राज्यपाल सचिव राज यादव , राज्यसैनिक बोर्ड के सेवानिवृत कर्नल डी.एन.भूटिया ,भवन एवं आवास विभाग के मुख्य अभियंता आशा गुरुंग और अन्य अधिकारीगण ,एसडीएम रंगपो और टीम ,एस.डी.पी.ओ.रमफू उपस्थित थे।

राज्यपाल गंगा प्रसाद को सशस्त्र सेना के झडा दिवस के अवसर पर आ‌र्म्ड

फ़ोर्सेज़ और रंगपो नगर पंचायत के सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया । साथ ही राजभवन की ओर से आरएसबी के सचिव को दान पेटी और चेक प्रदान किया गया।

chat bot
आपका साथी