गुरुंग ने दी आंदोलन तेज करने की धमकी

गुरुंग ने कहा-'समय सीमा जल्द खत्म होने वाली है। केंद्र सरकार अगर यूं ही सुस्त बैठी रही तो पहाड़ में आंदोलन तेज किया जाएगा।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Tue, 08 Aug 2017 10:16 AM (IST) Updated:Tue, 08 Aug 2017 10:16 AM (IST)
गुरुंग ने दी आंदोलन तेज करने की धमकी
गुरुंग ने दी आंदोलन तेज करने की धमकी

कोलकाता, [जेएनएन]। अलग राज्य की मांग पर दार्जिलिंग में बेमियादी बंद कर रहे गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (गोजमुमो) के प्रमुख बिमल गुरुंग ने केंद्र सरकार द्वारा मामले में जल्द हस्तक्षेप नहीं करने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।

गौरतलब है कि गोजमुमो का बेमियादी बंद सोमवार को 54वें दिन में प्रवेश कर गया। गोजमुमो ने केंद्र सरकार को मामले में हस्तक्षेप करने के लिए 10 दिनों का समय दिया था।

गुरुंग ने कहा-'समय सीमा जल्द खत्म होने वाली है। केंद्र सरकार अगर यूं ही सुस्त बैठी रही तो पहाड़ में आंदोलन तेज किया जाएगा। हमें उम्मीद है कि केंद्र स्थिति को सामान्य करने के लिए कदम उठाएगा।' सोमवार को भी दार्जिलिंग में विभिन्न जगहों पर गोजमुमो की तरफ से गोरखालैंड की मांग पर रैली निकाली गई।

chat bot
आपका साथी