West Bengal: सिलीगुड़ी से अपहृत चार्टर्ड अकाउंटेंट बरामद, चार गिरफ्तार; हथियार व नगदी बरामद

Chartered Accountant Kidnaped. अपहृत चार्टर्ड अकाउंटेंट किशन कुमार अग्रवाल को सकुशल बरामद किया गया है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sun, 12 Jan 2020 03:08 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jan 2020 03:10 PM (IST)
West Bengal: सिलीगुड़ी से अपहृत चार्टर्ड अकाउंटेंट बरामद, चार गिरफ्तार; हथियार व नगदी बरामद
West Bengal: सिलीगुड़ी से अपहृत चार्टर्ड अकाउंटेंट बरामद, चार गिरफ्तार; हथियार व नगदी बरामद

सिलीगुड़ी, जागरण संवाददाता। Chartered Accountant Kidnaped. सिलीगुड़ी पंजाबी पड़ा गुरु नानक सारणी से गत सात जनवरी को अपहृत चार्टर्ड अकाउंटेंट किशन कुमार अग्रवाल को मुजफ्फरपुर की मोतीपुर थाना की पुलिस ने सिलीगुड़ी पुलिस विशेष टीम पुलिस के साथ सकुशल बरामद किया है। पुलिस ने चार्टर्ड अकाउंटेंट का अपहरण करने वाले चार आरोपितों को भी धर दबोचा है। इनके पास से हथियार समेत 40 लाख से अधिक की नगदी भी बरामद की है। जल्द ही सिलीगुड़ी से गई स्पेशल पुलिस टीम अपराधियों को लेकर चार्टर्ड अकाउंटेंट को लेकर लौटेगी।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पकड़े गए अपराधियों के नाम रंजीत (48), रॉबिन ओराव (24), फैज अहमद (20) व अनवर हुसैन हैं, ये  सभी बंगाल के ही रहने वाले हैं। बताया जाता है कि किशन कुमार अग्रवाल गत सात जनवरी की सुबह घर से एक मीटिंग में जाने की बात कह बाइक से अकेले निकले थे। कुछ देर बाद ही उनका मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया, जो देर शाम तक बंद रहा। इसके बाद परिजनों ने उनके दोस्तों व परिचतों से जानकारी ली, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। अनहोनी की आशंका पर एफआइआर दर्ज कराई। सिलीगुड़ी पुलिस व स्पेशल सेल इसकी छानबीन में जुटी थी। मामले की जांच कर रहे पुलिस इंस्पेक्टर  गौतम ने बताया कि सीए को सकुशल बरामद कर लिया गया है। अपहर्ताओं को भी दबोचा गया है। पु

लिस से मिली जानकारी के अनुसार, सिलीगुड़ी से चार्टर्ड अकाउंटेंट किशन कुमार अग्रवाल को अगवा करने के बाद अपहर्ता बिहार के गोपालगंज के अररा मोड़ लेकर पहुंचे थे। बंगाल पुलिस की स्पेशल सेल को इसकी जानकारी मिलते ही सिलीगुड़ी से एक टीम शुक्रवार को गोपालगंज के अररा मोड़ पर छापेमारी करने पहुंची, लेकिन इसकी भनक लगते ही अपहर्ता सीए को लेकर फरार हो गए। बंगाल व गोपालगंज पुलिस मिलकर पीछा करने लगी। साथ ही, मोतिहारी व मुजफ्फरपुर पुलिस को भी अलर्ट किया। मोतिहारी के चकिया एसडीपीओ शैलेंद्र कुमार को अपराधियों के भागने की सूचना दी गई।

इसके बाद मेहसी समेत कई थानों को अलर्ट किया गया था, लेकिन नाकेबंदी से पहले ही क्षेत्र से निकल गए। ये सभी बिहार से बाहर निकलने के प्रयास में थे ये सभी अपहर्ताओं को फिरौती की राशि मिल गई थी, लेकिन वे सीए को ढाल बनाकर बिहार से निकलना चाहते थे। वाहन की निशानदेही पर इन्हें मोतीपुर थाना की पुलिस ने दबोचने में सफल रही है। अपहरण के पीछे और कौन कौन लोग है इसका खुलासा भी रिमांड पर अपराधियो को लेने के बाद पता चल पाएगा। 

बंगाल की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी