जागरण ई -पेपर पर 10% की छूट कोड: JAGRAN_NY अभी खरीदें

दिलीप दूगड़ को दी गई मानद सदस्यता

दिलीप दूगड़ को दी गई मानद सदस्यता

JagranPublish:Sun, 21 Nov 2021 09:48 PM (IST) Updated:Sun, 21 Nov 2021 09:48 PM (IST)
दिलीप दूगड़ को दी गई मानद सदस्यता
दिलीप दूगड़ को दी गई मानद सदस्यता

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : रेडियो मिष्टि (94.3 एफएम) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिलीप दूगड़ को रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी द्वारा मानद सदस्यता प्रदान की गई है। रोटरी सभागार में रविवार को आयोजित एक समारोह में उन्हें यह सदस्यता प्रदान की गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी के पूर्व अध्यक्ष कर्नल राकेश बाली ने कहा कि यह मानद सदस्यता उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तित्व को दी जाती है। रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाता आया है, निभा रहा है व निभाता रहेगा। वहीं, दिलीप दूगड़ ने कहा कि जिन उम्मीदों के तहत उन्हें यह सम्मान दिया गया है उन उम्मीदों पर खरा उतरने को वह सदैव तन-मन-धन से समर्पित रहेंगे। इस अवसर पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष डा. नागेश्वर प्रसाद व सचिव नितेश अग्रवाल सहित अन्य कई सदस्य उपस्थित रहे।

----------------------

दिलीप दूगड़ को दी गई मानद सदस्यता जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : रेडियो मिष्टि (94.3 एफएम) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिलीप दूगड़ को रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी द्वारा मानद सदस्यता प्रदान की गई है। रोटरी सभागार में रविवार को आयोजित एक समारोह में उन्हें यह सदस्यता प्रदान की गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी के पूर्व अध्यक्ष कर्नल राकेश बाली ने कहा कि यह मानद सदस्यता उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तित्व को दी जाती है। रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाता आया है, निभा रहा है व निभाता रहेगा। वहीं, दिलीप दूगड़ ने कहा कि जिन उम्मीदों के तहत उन्हें यह सम्मान दिया गया है उन उम्मीदों पर खरा उतरने को वह सदैव तन-मन-धन से समर्पित रहेंगे। इस अवसर पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष डा. नागेश्वर प्रसाद व सचिव नितेश अग्रवाल सहित अन्य कई सदस्य उपस्थित रहे।

Posted By

आपकी फ्री प्राइम खबरें पढ़ने की सीमा पूरी हो गई है।

खरीदें जागरण प्राइम का सब्सक्रिप्शन और उठाएं अन्य सुविधाओं का लाभ

Dismiss
जागरण प्राइम पढ़ने के लिए धन्यवाद

फ्री अकाउंट के साथ विशेष सुविधाओं का लाभ उठाये


आपको मिलेगा:

  • सीमित विज्ञापन अनुभव
  • न्यूजलेटर
  • रूचि अनुसार खबरें
Dismiss

सीमित विज्ञापन अनुभव और सभी प्राइम लेख पढ़ने के लिए कृपया सब्सक्राइब कीजिए

सब्सक्रिप्शन प्लान के जरिये जागरण प्राइम का हिस्सा बनें

1 फ्री प्राइम लेख बाकी है

सब्सक्रिप्शन के साथ असीमित प्राइम लेख पढ़ें