कोरोना से बचने के लिए फेस शिल्ड वितरित

जागरण संवाददातासिलीगुड़ी मारवाड़ी युवा मंच सेवक शाखा की ओर से सोमवार को फेस शिल्ड का ि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Apr 2020 06:40 PM (IST) Updated:Mon, 13 Apr 2020 06:40 PM (IST)
कोरोना से बचने के लिए फेस शिल्ड वितरित
कोरोना से बचने के लिए फेस शिल्ड वितरित

जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी मारवाड़ी युवा मंच, सेवक शाखा की ओर से सोमवार को फेस शिल्ड का वितरण किया गया। कोरोना संकट के इस माहौल में फेस शिल्ड काफी उपयोगी है। संस्था की ओर से लगभग 720 फेस शिल्ड वितरित की गई। हॉस्पिटल, सिक्योरिटी गार्ड ,समाचार पत्र कार्यालय सहित पुलिस थाना में इसका वितरण किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए संगठन के अध्यक्ष मनीष बंसल और सचिव सिद्धार्थ मित्तल ने बताया कि फेस शिल्ड सेवक शाखा की महिला विंग ने तैयार किया है। शिल्ड बनाने का कार्य अनवरत रूप से जारी है। पर महिलाएं इस कार्य को मूर्त रूप देने में लगी हुई हैं। इस समय कच्चे माल की कमी है। फिर भी इसकी व्यवस्था करने में संस्था के सभी सदस्य जुटे हुए हैं। सेवक शाखा की 15 से16 महिलाएं इस कार्य में जुटी हुई है। उनका कहना है कि जब तक इसकी जरूरत रहेगी तब तक इस कार्य को करती रहेंगी। फेस शिल्ड बनाने का आइडिया हमारे एक सदस्य विपिन अग्रवाल के द्वारा दिया गया था। इसपर सभी सदस्यों ने अपनी सहमति जताई। वहीं महिला विंग भी इस कार्य में अपना योगदान को मुस्तैद नजर आई। उन्हीं के सौजन्य से फेस शील्ड बनाने का काम हो रहा है। वहीं संस्था की ओर से ललित जैन ने बताया कि हम इस कार्य को जारी रखेंगे।

chat bot
आपका साथी