बेंगडूबी में नजर आया हाथियों का झुंड

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी शहर से थोड़ी दूर बागडोगरा के निकट बेंगडूबी इलाके में जंगली बाबा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Aug 2020 08:57 PM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 08:57 PM (IST)
बेंगडूबी में नजर आया हाथियों का झुंड
बेंगडूबी में नजर आया हाथियों का झुंड

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : शहर से थोड़ी दूर बागडोगरा के निकट बेंगडूबी इलाके में जंगली बाबा मंदिर के समीप जंगल में शुक्रवार को जंगली हाथियों का विशाल झुंड देखा गया। इलाके के प्रत्यक्षदर्शी लोगों का कहना है कि झुंड में लगभग 50 से 60 जंगली हाथी शामिल थे। वे सब इधर-उधर पूरी मस्ती में झूम रहे थे। उसी दौरान हाथी का एक नन्हा शावक एक गड्ढे में गिर पड़ा। तब, हाथियों का झुंड वहीं पर ठहर गया और चिंघाड़ने लगा। इसे लेकर आसपास के लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया। वन विभाग के स्थानीय बागडोगरा रेंज को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पटाखे वगैरह छोड़कर हाथियों के झुंड को मौके से दूर किया। उसके बाद नन्हे शावक को गड्ढे से निकाल कर जंगल की ओर छोड़ा। तब, जाकर हाथियों का झुंड भी अपने शावक के साथ अंदर जंगल में चला गया और इधर लोगों ने राहत की सास ली।

chat bot
आपका साथी