बच्चे की चिकित्सा में मदद की गुहार

फोटो-संजय- जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी थैलेसीमिया से पीड़ित एक चार साल के बच्चे के इलाज क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Sep 2019 10:47 PM (IST) Updated:Sat, 14 Sep 2019 10:47 PM (IST)
बच्चे की चिकित्सा में मदद की गुहार
बच्चे की चिकित्सा में मदद की गुहार

फोटो-संजय-

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : थैलेसीमिया से पीड़ित एक चार साल के बच्चे के इलाज के लिए माता-पिता ने मदद की गुहार लगाई है। आसीघर के नरेशमोड़ के निवासी कौशिक राय व उनकी पत्नी दीपिका राय पटवारी ने बताया कि उनका चार साल का बेटा अनुराग राय 6 माह की उम्र से ही थैलेसीमिया की बीमारी से ग्रस्त है। थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के शरीर से हर माह खून बदलना पड़ता है। उन्होंने बताया कि उसके इलाज के लिए जब बैंगलुरू ले जाया गया तो डॉक्टरों बताया कि बार-बार खून चढ़ाने से उसके शरीर में आयरन की मात्रा बढ़ गई है।

डॉक्टरों ने बताया है बोन मैरो ट्रासप्लाट करने के बाद पूरी तरह से ठीक हो पाएगा। इसमें लगभग 40 लाख रुपये का खर्च आएगा। अनुराग के पिता कौशिक ने बताया कि वह एक प्राईवेट कंपनी में काम करते हैं, ऐसे में बेटे का इलाज कराना काफी मुश्किल है। उन्होंने बेटे की जान बचाने के लिए लोगों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। मदद करने के इच्छुक व्यक्ति मोबाइल नंबर 9064849005 पर संपर्क कर सहयोग के हाथ बढ़ा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी