मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने बुद्धपुर्णिमा पर आत्मघाती हमले की जताई आशंका, हाई अलर्ट

मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने सूबे में बुद्धपूर्णिमा पर आत्मघाती हमले की आशंका जताई। लोगों से सतर्क रहने व किसी तरह की संदिग्ध स्थिति नजर रखने व तुरंत सूचना देने अपील की।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Fri, 17 May 2019 10:05 AM (IST) Updated:Fri, 17 May 2019 10:05 AM (IST)
मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने बुद्धपुर्णिमा पर आत्मघाती हमले की जताई आशंका, हाई अलर्ट
मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने बुद्धपुर्णिमा पर आत्मघाती हमले की जताई आशंका, हाई अलर्ट

गंगटोक, जासं। मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने सूबे में बुद्धपूर्णिमा पर आत्मघाती हमले की आशंका जताई। लोगों से सतर्क रहने व किसी तरह की संदिग्ध स्थिति नजर रखने व तुरंत सूचना देने अपील की। साथ ही कहा कि पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वह राज्य स्थापना दिवस पर नामनांग में आयोजित समारोह में विशिष्ठ अतिथि के तौर पर बोल रहे थे।

सूत्रों के मुताबिक सूबे के गृह विभाग को सिक्किम में चार सूटर व आत्मघाती दस्ते के प्रवेश की खुफिया सूचना मिली है। इस मौके पर मुख्यमंत्री सह गृहमंत्री कहा पवन चामलिंग ने कहा, मेरे 25 साल के शासन में राज्य में शांति एवं भाईचारा बना रहा। आतंकी गतिविधि नहीं रही। अब अशांति फैलाने का षड्यंत्रचा जा रहा है।

बुद्धपूर्णिमा पर बौद्ध मठों में आत्मघाती हमले की आशंका का जिक्र किया। 23 मई को सरकार बनने व गत चुनाव में सत्ता विरोधी लहर तेज होने की बात मानी।

हालांकि, सत्ता विरोधी लहर में राजनीतिक मुद्दे नहीं होने व केवल लंबी शासन से ऊबने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि वह ही सूबे में शांति बनाए रखने में सक्षम हैं जबकि सत्ता परिवर्तन की स्थिति में अशांति व राजनीतिक अस्थिरता का दावा किया। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी