सिक्किम में तीज पर होगा सरकारी अवकाश, मुख्यमंत्री पवन चामिलंग ने की घोषणा

अभी हाल में महिलाओं के खिलाफ कथित रूप से एक टिप्पणी के मामले में चर्चा में आए सिक्किम के सीएम पवन चामलिंग ने हिंदीभाषियों के लिए अहम घोषणा की है। अब तीज को सरकारी अवकाश रहेगा।

By Rajesh PatelEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 11:26 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 11:26 AM (IST)
सिक्किम में तीज पर होगा सरकारी अवकाश, मुख्यमंत्री पवन चामिलंग ने की घोषणा
सिक्किम में तीज पर होगा सरकारी अवकाश, मुख्यमंत्री पवन चामिलंग ने की घोषणा

गंगटोक [जागरण संवाददाता]। सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने कहा कि हिंदीभाषियों के प्रमुख पर्व तीज पर सरकारी अवकाश रहेगा। वे स्थानीय पालजोर स्टेडियम में इस साल के पहले जनता मेला को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिलों में जनता मेला का आयोजन होगा। इसमें गरीब व जरूरतमंद लोगों के कई आवश्यकताओं को पूरा करने की कोशिश की जाएगी। यह जनता मेला राज्य सरकार द्वारा गत 2008 से शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मंत्री ग्रामीण आवास योजना चरण दो के तहत कुल 3000 लोगों के आवास का निर्माण होगा। इसी तरह 32 हजार लोगों के मकान की मरम्मत की जाएगी। 19,200 लोगों को जीसीआइ शीट तथा 6400 लोगों को एलपीजी कनेक्शन दिया जाएगा। 5000 सेल्फ हेल्फ ग्रुप को लैपटॉप प्रदान किया जाएगा।
सीएम ने कहा कि इसी तरह लैंड बैंक स्कीम के तहत 1475 लाभार्थियों को जमीन का पर्चा वितरण किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि इस जनता मेला में कुल एक हजार करोड़ रुपये की सहायता दी जाएगी। इसमें कुल एक लाख 42 हजार 988 लाभार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सिक्किम के ग्रामीणों को हर प्रकार की मदद सरकार की ओर से उपलब्ध कराई जा रही है। चावल तक लोगों को निश्शुल्क प्राप्त होता है, लेकिन लोगों को भी स्वनिर्भर होने के लिए मुख्य रूप में ग्रामीणों को जैविक कृषि को अपनाना होगा। इस पेशा के जरिए जीविकोपार्जन का अच्छा विकल्प है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा कृषि पेंशन तथा पत्रकारों के लिए पेंशन तक उपलब्ध कराने की बात कही।
उन्होंने कहा कि राज्य में लोगों को किसी भी तरह की कमी नहीं होने दिया जा रहा है। राज्य के ग्रामीण स्थानों पूरी तरह सड़क मार्ग, विद्युतीकरण व जलापूर्ति उपलब्ध कराया जा रहा है। इस अवसर पर ग्रामीण प्रबंधन एवं विकास सचिव सीएस राव आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी