छठ के दौरान स्पेशल लोकल पैसेंजर ट्रेनें चलाने का निर्णय

जागरण संवाददातासिलीगुड़ी पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के कटिहार मंडल में आज से कुछ मार्गो में छोटी दूर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Nov 2020 06:45 PM (IST) Updated:Tue, 17 Nov 2020 06:45 PM (IST)
छठ के दौरान स्पेशल लोकल पैसेंजर ट्रेनें चलाने का निर्णय
छठ के दौरान स्पेशल लोकल पैसेंजर ट्रेनें चलाने का निर्णय

जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी:

पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के कटिहार मंडल में आज से कुछ मार्गो में छोटी दूरी की स्पेशल यात्री ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। इन यात्री स्पेशल ट्रेनों की सेवाएं 17 नवंबर से 25 नवंबर 2020 तक होंगी। इन यात्री ट्रेनों से मौजूदा छठ पर्व के दौरान स्थानीय यात्रियों को मदद मिलेगी। तीन जोड़ी यात्री स्पेशल ट्रेनें कटिहार और तेजनारायणपुर के बीच, तीन जोड़ी कटिहार और जोगबनी के बीच, एक जोड़ी कटिहार और बारसोई के बीच और एक जोड़ी कटिहार और राधिकापुर के बीच चलायी जाएगी। उक्त जानकारी देते हुए पूसी रेलवे के सीपीआरओ शुभानन चंदा ने बताया कि ट्रेन नं. 07534 कटिहार से 06.30 बजे रवाना होगी और तेजनारायणपुर 08.00 बजे पहुचेगी। ट्रेन नं. 07533 तेजनारायणपुर से 08.30 बजे रवाना होगी और कटिहार 10.00 बजे पहुचेगी। ट्रेन नं. 07536 कटिहार से 10.30 बजे रवाना होगी और तेजनारायणपुर 12.00 बजे पहुचेगी। ट्रेन नं. 07535 तेजनारायणपुर से 12.30 बजे रवाना होगी और कटिहार 13.50 बजे पहुचेगी। ट्रेन नं. 07538 कटिहार से 14.20 बजे रवाना होगी और तेजनारायणपुर 15.50 बजे पहुचेगी। ट्रेन नं. 07537 तेजनारायणपुर से 16.30 बजे रवाना होगी और कटिहार 18.00 बजे पहुचेगी। ट्रेन नं. 07552 जोगबनी से 03.00 बजे रवाना होगी और कटिहार 05.55 बजे पहुचेगी। ट्रेन नं. 07553 कटिहार से 06.45 बजे रवाना होगी और जोगबनी 09.40 बजे पहुचेगी। ट्रेन नं. 07554 जोगबनी से 10.30 बजे रवाना होगी और कटिहार 13.30 बजे पहुचेगी। ट्रेन नं. 07555 कटिहार से 14.30 बजे रवाना होगी और जोगबनी 17.15 बजे पहुचेगी। ट्रेन नं. 07556 जोगबनी से 18.00 बजे रवाना होगी और कटिहार 20.30 बजे पहुचेगी। ट्रेन नं. 07561 कटिहार से 18.00 बजे रवाना होगी और जोगबनी 21.00 बजे पहुचेगी। ट्रेन नं. 05527 कटिहार से 06.20 बजे रवाना होगी और राधिकापुर 09.25 बजे पहुचेगी। ट्रेन नं. 07554 राधिकापुर से 10.10 बजे रवाना होगी और कटिहार 13.15 बजे पहुचेगी।ट्रेन नं. 05527 कटिहार से 21.25 बजे रवाना होगी और बरसोई 22.50 बजे पहुचेगी। ट्रेन नं. 05527 बरसोई से 04.00 बजे रवाना होगी और कटिहार 05.35 बजे पहुचेगी। उन्होंने आगे बताया कि इन यात्री ट्रेनों में केवल सामान्य श्रेणी के आरक्षित डिब्बें होंगे। इन ट्रेनों के यात्री यात्रा शुरू होने से पहले पीआरएस काउंटरों और ऑनलाइन प्लेटफार्मो से यात्रा टिकट बुक कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी