चैती छठ पर सेवा शिविर नहीं

-कोराना वायरस के डर ने दिखाया असर -अपने-अपने घरों में ही पूजा करने की अपील जागरण संवा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Mar 2020 08:48 PM (IST) Updated:Thu, 19 Mar 2020 08:48 PM (IST)
चैती छठ पर सेवा शिविर नहीं
चैती छठ पर सेवा शिविर नहीं

-कोराना वायरस के डर ने दिखाया असर

-अपने-अपने घरों में ही पूजा करने की अपील जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : श्री लाल मोहन मौलिक निरंजन घाट छठ पूजा सेवा समिति, सिलीगुड़ी की ओर से चैती छठ पर किसी प्रकार का सेवा शिविर नहीं लगाया जाएगा। इस संगठन के चेयरमैन विजय गुप्ता ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर सेवा शिविर नहीं लगाया जाएगा। सरकार की ओर से बार-बार आग्रह किया जा रहा है कि किसी भी स्थान पर भीड़ ना करें। छठ व्रतधारियों से भी घरों में ही छठ पूजा आयोजन की अपील करेंगे। भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से परहेज करें। समिति के अध्यक्ष गोपालनाथ प्रसाद और सचिव तपन झा ने बताया कि ये निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है। स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हुए श्री लाल मोहन मौलिक निरंजन घाट पर छठ घाट नहीं बनाया जाएगा। वहीं अन्य छठ पूजा कमेटियां भी असमंजस की स्थिति में हैं।

chat bot
आपका साथी