बीएसएफ ने लगाई हथियारों की प्रदर्शनी

जागरण संवाददातासिलीगुड़ी इस साल बाग्लादेश अपनी आजादी के 50 साल पूरे कर रहा है। 26 मार्च 197

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 10:30 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 10:33 PM (IST)
बीएसएफ ने लगाई हथियारों की प्रदर्शनी
बीएसएफ ने लगाई हथियारों की प्रदर्शनी

जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी: इस साल बाग्लादेश अपनी आजादी के 50 साल पूरे कर रहा है। 26 मार्च 1971 को शेख मुजीबुर रहमान द्वारा बाग्लादेश को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में घोषित किया गया था और जिसके फलस्वरूप बाग्लादेश मुक्ति युद्ध हुआ जब पाकिस्तान सेना और बाग्लादेश मुक्ति बलों के बीच युद्ध हुआ। सीमा सुरक्षा बल ने बाग्लादेश की मुक्ति वाहिनी के प्रशिक्षण और दुश्मन ताकतों से लड़ने में बाग्लादेश के मुक्ति संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बाग्लादेश मुक्ति संग्राम के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में, सीमा सुरक्षा बल और बॉर्डर गार्ड बाग्लादेश विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रहा है। इसी क्रम में दिनाक 26 नवंबर 2021 को, श्री रवि गाधी, महानिरीक्षक, उत्तर बंगाल फ्रंटियर, सीमा सुरक्षा बल के गतिशील नेतृत्व में, सीमा सुरक्षा बल की 176 वी बटालियन द्वारा सीमा सुरक्षा बल के सीनियर सेकन्डेरी स्कूल, कदमतला में हथियारों की प्रदर्शनी के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में इलाके के प्रमुख स्थानीय नेताओं, निवासियों तथा बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के दौरान सीमा सुरक्षा बल द्वारा देश विरोधी तत्वों के नापाक मंसूबों को विफल करने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे नवीनतम रक्षा प्रौद्योगिकियों और उपकरणों को प्रदर्शित किया गया। बच्चों को इंटरैक्टिव डिस्प्ले और लाइव प्रदर्शनों की एक श्रृंखला के माध्यम से नवीनतम रक्षा प्रौद्योगिकियों और उपकरणों के बारे में जानकारी दी गई । इस अवसर पर बाग्लादेश मुक्ति संग्राम की 50वीं वर्षगाठ के विषय पर फिल्म और बाग्लादेश के मुक्ति संग्राम में सीमा सुरक्षा बल द्वारा निभाई गई भूमिका को भी प्रदर्शित किया गया। बीएसएफ का कहना है कि आने वाले दिनों में भी इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी