शहीद दिवस के उपलक्ष्य में बाइक रैली निकाली

-21 जुलाई को कलकत्ता में आयोजित कार्यक्रम में सीएम लेंगी भाग - नगर निगम से 10 हजार टीएमस

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Jul 2018 10:13 PM (IST) Updated:Mon, 09 Jul 2018 10:13 PM (IST)
शहीद दिवस के उपलक्ष्य में बाइक रैली निकाली
शहीद दिवस के उपलक्ष्य में बाइक रैली निकाली

-21 जुलाई को कलकत्ता में आयोजित कार्यक्रम में सीएम लेंगी भाग

- नगर निगम से 10 हजार टीएमसी समर्थकों के भाग लेने की उम्मीद

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : शहीद दिवस के उपलक्ष्य में 21 जुलाई को मुख्यमंत्री के आह्वान पर धर्मतला चलो का सफल बनाने के लिए रविवार को चंपासारी वार्ड 46 स्थित टीएमसी पार्टी कार्यालय से और सोमवार को नक्सलबाड़ी में बड़ी संख्या में मोटरसाइकिल निकाल इसे सफल बनाने का आह्वान किया गया। पांच सौ टीएमसी समर्थकों ने बाइक रैली निकाला। इसमें वार्ड एक, दो तीन, 45, 46 व 47 के समर्थक मौजूद थे। रैली का नेतृत्व जिला युवा टीएमसी अध्यक्ष विकास सरकार, सिलीगुड़ी टाउन टीएमसी अध्यक्ष संजय पाठक,ब्लाक पांच टीएमसी अध्यक्ष संतोष साहा, जय प्रकाश सिंह चौहान उर्फ हिम्मत, मनोहर सिंह, जय देवनाथ, श्याम सुंदर सिंह, रतन दास, मल्लिका देवनाथ, प्रह्लाद जायसवाल , ब्यूटी बोस, मोना पाल आदि कर रहे थे। मां माटी मानुष जिंदाबाद, 21 जुलाई रैली को सफल बनाए, मिलकर कलकत्ता चलो आदि का नारा लगा रहे थे। रैली चंपासारी से होकर बाघाजतिन कॉलोनी पहुंची। वहां से मारग्ररेट स्कूल होकर गुरूंग बस्ती पहुंचा। गुरूंग बस्ती से राजेंद्र नगर होते हुए सिलीगुड़ी हिलकार्ट रोड़ पहुंचा। वहां से न्यू कॉलोनी होते हुए दुर्गागढ़ी होते हुए चंपासारी पहुंचा। बाइक रैली को संबोधित करते हुए टीएमसी नेता विकास सरकार और संजय पाठक ने कहा कि कलकत्ता में 21 को आयोजित रैली में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुख्यवक्ता होगी। इस रैली के माध्यम से लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनावी मैदान में कूदने को कहा जाएगा। बाइक रैली को सफल बनाने के लिए नक्सलबाड़ी टीएमसी अध्यक्ष पी राय, युवा अध्यक्ष बप्पा दास, महिला अध्यक्ष सोमा सरकार अध्यक्ष अध्यक्ष भानु बर्मन समेत बड़ी समस्या में समर्थक मौजूद थे। पार्टी नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इसमें भाग लेने के लिए निमंत्रण दी है। मुख्यमंत्री के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए नगर निगम के विभिन्न वार्डो से 10 हजार से अधिक समर्थक भाग लेंगे।

chat bot
आपका साथी