नए वर्ष में पर्यटकों को सौगात देने की तैयारी में बंगाल सफारी पार्क प्रबंधन, दो नए जानवरों को पार्क में लाने के लिए सरकार से आवेदन

कोरोना वायरस की वजह से लॉक डाउन के शुरुआती दौर से बीते 1 अक्टूबर तक राज्य के सभी चिड़ियाघरों के साथ बंगाल सफारी पार्क को पर्यटकों के प्रवेश के लिए बंद रखा गया था। नए वर्ष में बंगाल सफारी पार्क में दो नए जानवर को लाने की योजना बनाया है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 03:31 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 03:31 PM (IST)
नए वर्ष में पर्यटकों को सौगात देने की तैयारी में बंगाल सफारी पार्क प्रबंधन, दो नए जानवरों को पार्क में लाने के लिए सरकार से आवेदन
कोरोना से बचाव की प्रक्रिया के मद्देनजर 31 अक्टूबर तक पर्यटकों के लिए बंद रहेगा बंगाल सफारी

सिलीगुड़ी, जागरण संवाददाता। आने वाले नए वर्ष में सिलीगुड़ी से सटे सालुगाड़ा स्थित बंगाल सफारी पार्क में दो नए जानवर को लाने की योजना पार्क प्रबंधन ने बनाया है। बल्कि पर्यटकों का रुझान बढ़ाने के दृष्टिकोण से दो नए जानवरों को लाने की अनुमति के लिए राज्य सरकार से आवेदन किया गया है। वहीं दूसरी तरफ कोरोना वायरस से जानवरों और पार्क के कर्मचारियों को सुरक्षित रखने के लिए गुरुवार से दो दिन के लिए पार्क को बंद रखने के निर्णय लिया गया है।

कोरोना वायरस की वजह से लॉक डाउन के शुरुआती दौर से बीते 1 अक्टूबर तक राज्य के सभी चिड़ियाघरों के साथ बंगाल सफारी पार्क को पर्यटकों के प्रवेश के लिए बंद रखा गया था। सुरक्षा के सभी मानकों की व्यवस्था के साथ बीते 2 अक्टूबर से बंगाल सफारी पार्क में पर्यटकों का प्रवेश शुरू कराया गया। कोरोना के इस दौर में भी बीते 25 दिनों तक बंगाल सफारी पार्क में पर्यटकों की आगमन संतोषजनक रहा है। पार्क के कर्मचारी और जानवरों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए 31 अक्टूबर तक बंगाल सफारी पार्क को बंद रखने का निर्णय पार्क प्रबंधन ने लिया है। इस बीच कर्मचारियों की कोरोना जांच के साथ पूरे पार्क को सैनीटाइज किया जाएगा।

बंगाल सफारी पार्क के डीएफओ बादल देबनाथ ने बताया कि पार्क खुलने के बाद से बीते 25 दिनों तक काफी संख्या में पर्यटकों का आगमन पार्क में हुआ है। इसलिए कोरोना से बचाव के मानकों का ध्यान रखना आवश्यक है। पार्क के कुल 117 कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई गई है। सभी की प्राथमिक रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अगले एक-दो दिन में सभी कर्मचारियों की विस्तृत रिपोर्ट आ जायेगी।

वहीं पूरे पार्क को सैनिटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है। अगले दो दिनों में सैनिटाइज की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। उसके बाद 1 नवंबर से पर्यटकों के लिए पार्क को फिर से खोल दिया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि बंगाल सफारी पार्क प्रबंधन नए वर्ष में पर्यटकों को सौगात देने की तैयारी में है। दो नए जानवर को पार्क में लाने की तैयारी की जा रही है। जानवरो के नाम का खुलासा नहीं करते हुए डीएफओ ने बताया कि कोरोना की वजह जनवरों के ट्रांसपोर्टेशन में बाधा आ रही है। जानवरों को लाने की अनुमति के लिए राज्य सरकार से आवेदन किया गया है। 

chat bot
आपका साथी