West Bengal: बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष बोले, किसी की दया पर नहीं करता राजनीति

Dilip Ghosh गाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि मैं हर समय फ्रंट फुट पर खेलता हूं किसी की परवाह नहीं करता। किसी की दया पर राजनीति नहीं करता हूं।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sun, 16 Aug 2020 07:54 PM (IST) Updated:Sun, 16 Aug 2020 08:38 PM (IST)
West Bengal: बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष बोले, किसी की दया पर नहीं करता राजनीति
West Bengal: बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष बोले, किसी की दया पर नहीं करता राजनीति

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। Dilip Ghosh: अपनी कार्यशाली और बयानों के कारण सुर्खियों में रहे बंगाल के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने पार्टी में आलोचकों को करार जवाब देते हुए कहा कि वह किसी की दया पर राजनीति नहीं करते हैं। घोष पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने दिल्ली गए हैं। घोष ने रविवार को दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मैं हर समय फ्रंट फुट पर खेलता हूं, किसी की परवाह नहीं करता। किसी की दया पर राजनीति नहीं करता हूं। यह पूछे जाने पर कि क्या मुकुल रॉय पार्टी में हैं? घोष ने कहा कि मुकुल दा को सर्टिफिकेट देने वाला मैं कोई नहीं हूं। मुकुल रॉय भाजपा में हैं। यह मैं जानता हूं। वह बोले भी हैं कि भाजपा में हैं और रहेंगे।

पार्टी में अपना वर्चस्व चलाने के संबंध में पूछे जाने पर घोष ने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय भी मैं अध्यक्ष था, लेकिन मुझ पर कोई आरोप नहीं लगे। चार वर्ष से अध्यक्ष हूं। उन्हें पुनर्निर्वाचित किया गया है। पार्टी महासचिव व प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के मुकुल रॉय के साथ मुलाकात पर घोष ने कहा कि मुकुल दा अस्वस्थ थे। सभी जानते हैं। मुकुल रॉय एकमात्र मीटिंग में शामिल हुए थे। इसीलिए उनसे मुलाकात करने गए। यह स्वाभाविक है। 

गत दिनों दिलीप घोष ने सिलीगुड़ी कहा था कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में राज्य सरकार पूरी तरह विफल है। इसी का प्रमाण है कि इन दिनों लगातार प्रतिदिन 3000 लोग इससे संक्रमित हो रहे है। 50 लोग अपने प्राण गवा रहे हैं राज्य सरकार लॉकडाउन भाजपा को रोकने के लिए लगा रही है लॉकडाउन का कोरोना से कोई लेना देना नहीं है। घोष ने कहा कि भाजपा को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाने का सबसे बड़ा प्रमाण यह है कि बंगाल में लॉकडाउन तिथि जाति धर्म को देख कर लगाया जाता है।  

chat bot
आपका साथी