चुनाव प्रचार में उतरा अभिषेक बनर्जी का पुतला

-सोशल मीडिया पर तेजी लोग कर रहे है शेयर -गर्मी से बचने के लिए अभिषेक बनर्जी की जगह प्रचार के

By Edited By: Publish:Sun, 28 Apr 2019 06:35 PM (IST) Updated:Mon, 29 Apr 2019 01:41 PM (IST)
चुनाव प्रचार में उतरा अभिषेक बनर्जी का पुतला
चुनाव प्रचार में उतरा अभिषेक बनर्जी का पुतला
 जागरण संवाददाता, कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और डायमंड हार्बर से मौजूदा सासद अभिषेक बनर्जी को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यह विडियो उनके लोकसभा क्षेत्र में प्रचार से जुड़ा है। दरअसल, विडियो में दिख रहा है कि जिस गाड़ी पर चुनाव प्रचार किया जा रहा है, उस पर अभिषेक नहीं बल्कि उनका पुतला सवार है। विडियो में दिख रहा है कि माला चढ़ा हुआ पुतला जीप पर खड़ा है और समर्थक बनर्जी के समर्थन में नारे लगा रहे हैं। आखिर तृणमूल काग्रेस नेता की जगह उनके पुतले का इस्तेमाल क्यों किया गया, इसके पीछे की वजह अभी तक नहीं पता चल सकी है। कुछ लोगों की माने तो भीषण गर्मी से बचने के लिए अभिषेक ने अपनी जगह अपने पुतले को प्रचार अभियान के लिए भेज दिया। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्टी कार्यकर्ताओं ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि अभिषेक बनर्जी के पास प्रचार के लिए आने का वक्त नहीं था। बता दें कि हाल ही में अपने नामाकन के लिए दाखिल किए गए घोषणापत्र को लेकर बनर्जी चर्चा में आए थे। उन्होंने 2014 में 23.57 लाख रुपये के मुकाबले इस साल अपनी चल संपत्ति 71.40 लाख बताई। उन्होंने इसमें बताया कि उनके पास 96,000 रुपये की कीमत का 30 ग्राम सोना और 1,500 रुपये की 40 ग्राम चादी है। इससे पहले पिछले महीने उनकी पत्‍‌नी को एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने रोका था क्योंकि वह कथित तौर पर अपने चेक-इन बैगेज में सोना लेकर चल रही थीं। इन रिपोर्ट्स के बनर्जी ने खंडन किया था।
chat bot
आपका साथी