एपीएस सुकना में करियर फेयर का आयोजन

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी विद्यार्थियों को बेहतर करियर चयन करने में सहायता के लिए अ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 10:05 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 10:05 PM (IST)
एपीएस सुकना में करियर फेयर का आयोजन
एपीएस सुकना में करियर फेयर का आयोजन

फोटो:

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : विद्यार्थियों को बेहतर करियर चयन करने में सहायता के लिए आर्मी पब्लिक स्कूल सुकना की ओर से दूसरा करियर फेयर का आयोजन किया गया। शनिवार को एक दिवसीय कैरियर फेयर का आयोजन स्कूल प्रांगण में ही किया गया। मेले का उद्घाटन स्कूल के चेयरमैन ब्रिगेडियर सौरभ सिन्हा ने किया। इसमें सिलीगुड़ी व डुआर्स से भी कई स्कूलों ने हिस्सा लिया।

सिलीगुड़ी व आस-पास स्थित कुल 26 उच्च शिक्षण संस्थानों ने स्टॉल लगाकर विद्यार्थियों को बेहतर करियर के चयन में सहायता की। उद्घाटन े के बाद ब्रिगेडियर सौरभ सिन्हा ने बताया कि इस तरह के आयोजन से बच्चों के सामने बेहतर करियर का चुनाव करने के कई विकल्प मिलते हैं। बच्चे अपनी क्षमता को भांपकर आगे की दिशा स्वयं तय कर सकते हैं। एपीएस सुकना के प्रिंसिपल निलॉय मंडल ने बताया कि विद्यालय के विद्यार्थियों में काफी प्रतिभा है। बच्चों को उनकी प्रतिभा व क्षमता का एहसास कराने के लिए शैक्षणिक सत्र के दौरान बीच-बीच में करियर काउसिलिंग की जाती है।

chat bot
आपका साथी