जोरदार आधी व बारिश से दहले लोग, कई जगह क्षति

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : शहर व आसपास में मंगलवार शाम अचानक जोरदार आधी व बारिश ने लोगों को दहला

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 09:47 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 06:17 AM (IST)
जोरदार आधी व बारिश से दहले लोग, कई जगह क्षति
जोरदार आधी व बारिश से दहले लोग, कई जगह क्षति

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : शहर व आसपास में मंगलवार शाम अचानक जोरदार आधी व बारिश ने लोगों को दहला कर रख दिया। घटे भर तकरीबन इसका प्रभाव रहा। इसके चलते शहर भर में बिजली गुल हो गई, हालाकि कुछ देर बाद फिर स्थिति सामान्य हो गई। तब जा कर लोगों ने राहत की सास ली। इस तेज आधी व बारिश के चलते सिलीगुड़ी शहर में कुछ जगहों पर हल्की-फुल्की क्षति हुई है। मगर, आसपास के ग्रामीण इलाकों फूलबाड़ी, डाबग्राम, माटीगाड़ा, नक्सलबाड़ी, खोरीबाड़ी व फासीदेवा आदि इलाकों में इसका काफी प्रभाव पड़ा है। कई जगहों से पेड़ों व खंभों के गिर पड़ने एवं कई घरों के क्षतिग्रस्त होने की खबर है। बताया जाता है कि क्षति का वास्तविक आकलन अगली सुबह ही हो पाएगा।

उल्लेखनीय है कि बीते 24 मई को ही

कोलकाता के अलीपुर स्थित भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से उत्तर बंगाल के लिए मौसम चेतावनी जारी की गई थी। उसमें अगले 72 घटों के दौरान सिलीगुड़ी समेत दाíजलिंग, कालिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार व कूचबिहार जिलों के एक या दो इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई थी। इसके मद्देनजर लोगों से सतर्कता बरतने को भी कहा गया था। मंगलवार शाम तक, चेतावनी की समयावधि में 48 घटे बीत चुके जबकि अभी 24 घटे बाकी हैं।

chat bot
आपका साथी