फ्रीडम कार्निवल में 18 हजार किये गए एडवेंचर राइड्स

-स्वदेश निर्मित आकाश मिसाइल से विद्यार्थियों को कराया गया था रू-ब-रू जागरण संवाददाता, सिलीगु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Aug 2018 11:06 PM (IST) Updated:Fri, 17 Aug 2018 11:06 PM (IST)
फ्रीडम कार्निवल में 18 हजार किये गए एडवेंचर राइड्स
फ्रीडम कार्निवल में 18 हजार किये गए एडवेंचर राइड्स

-स्वदेश निर्मित आकाश मिसाइल से विद्यार्थियों को कराया गया था रू-ब-रू

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एयरफोर्स स्टेशन बागडोगरा व एयरफोर्स स्कूल बागडोगरा के तत्वावधान में नौ अगस्त से आयोजित फ्रीडम एडवेंचर कार्निवल 15 अगस्त को संपन्न हो गया।

फ्रीडम एडवेंचर कार्निवल समापन व स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मौके पर बागडोगरा एयरफोर्स स्टेशन के एयर कमांडिंग ऑफिसर एयर कोमोडोर मनु चौधरी ने राष्ट्र ध्वज फहराकर लोगों स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

एयरफोर्स स्टेशन बागडोगरा द्वारा मिली जानकारी के अनुसार छह दिन तक चले एडवेंचर कार्निवल में कुल 48 एडवेंचर गविविधियों में 17 हजार 908 एडवेंचर राइड्स किए गए। उद्घाटन के मौके पर जहां विद्यार्थियों ने हैंग ग्लाइडिंग, पैरा सेलिंग समेत एयरफोर्स स्टेशन अंतर्गत नव-नवनिर्मित एडवेंचर पार्क में बीम क्लाइंबिंग, रोप ब्रिज, रोप लेडर, वाल क्लाइंबिंग, टॉम एंड जेरी पार्क जैसे एडवेंचर अभियान का लुत्फ उठाया। वहीं 11 अगस्त को विद्यार्थियों ने एयरफोर्स द्वारा डिस्प्ले किये गए स्वदेश निर्मित आकाश मिसाइल सिस्टम, चेतक, चीता व एमआइ 70 हेलीकॉप्टर, एक हजार पाउंड का बम तथा अन्य आधुनिक हथियारों का अवलोकन कर एयरफोर्स की शक्ति व क्षमताओं की जानकारी हासिल की।

chat bot
आपका साथी