Coronavirus: बंगाल में कोरोना के 22 नए मामले,162 संक्रमित; दस की मौत

Coronavirus. बंगाल में कोरोना रोगियों की संख्या 162 हो गई है। वहीं राज्य में अब तक कोरोना से दस लोगों की मौत हुई है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Fri, 17 Apr 2020 06:27 PM (IST) Updated:Fri, 17 Apr 2020 09:08 PM (IST)
Coronavirus: बंगाल में कोरोना के 22 नए मामले,162 संक्रमित; दस की मौत
Coronavirus: बंगाल में कोरोना के 22 नए मामले,162 संक्रमित; दस की मौत

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। Coronavirus. बंगाल में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 22 नए मामले सामने आए हैं। बंगाल में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 162 हो गई है। राज्य के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने शुक्रवार को राज्य सचिवालय नवान्न में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुरुवार को राज्य में कुल एक्टिव केसों की संख्या 144 थी। कोरोना से ठीक होने पर चार और लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 162 है। मुख्य सचिव ने बताया कि मौत का आंकड़ा 10 ही है। पिछले 24 घंटे में मौत की कोई रिपोर्ट नहीं है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बंगाल में अब तक 210 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से अब तक कुल 55 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं और उन्हें छुट्टी दी जा चुकी है। राज्य सरकार ने गुरुवार को भी 24 नए मामले सामने आने की पुष्टि की थी। ‌बुधवार को बंगाल में 17 नए मामले, मंगलवार को 10 नए मामले जबकि सोमवार को 15 नए सामने आए थे।

बंगाल में अब तक संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 255 : केंद्र

दूसरी ओर, केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार बंगाल में शुक्रवार शाम पांच बजे तक अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 255 बताया गया है, जो गुरुवार को 231 था। इनमें से 51 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि मौत की संख्या 10 ही बताया गया है।

बंगाल में अब तक कुल 4,212 लोगों का हुआ सैंपल टेस्ट

मुख्य सचिव ने शुक्रवार को बताया कि बंगाल में अब तक कुल 4,212 लोगों का कोरोना के लक्षण की जांच के लिए सैंपल टेस्ट हुआ है। गुरुवार को यह संख्या 3,811 थी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 36,071 लोग होम क्वारंटाइन में हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग इनपर लगातार निगरानी रख रहा है।

बंगाल की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी