जिला अस्पताल में 20 एचडीयू बेड की होगी व्यवस्था

-5 वेंटिलेटर लगाने का भी हुआ फैसला -एनबीएमसीएच में ऑक्सीजन पाइपलाइन का होगा विस्तार -नगर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 09:25 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 09:25 PM (IST)
जिला अस्पताल में 20 एचडीयू बेड की होगी व्यवस्था
जिला अस्पताल में 20 एचडीयू बेड की होगी व्यवस्था

-5 वेंटिलेटर लगाने का भी हुआ फैसला

-एनबीएमसीएच में ऑक्सीजन पाइपलाइन का होगा विस्तार

-नगर निगम में गौतम देव ने की उच्चस्तरीय बैठक

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सिलीगुड़ी जिला अस्पताल को और अपग्रेड करने का निर्णय दिया गया है इसके अलावा जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए 5 वेंटिलेटर, एक ट्रासपोर्ट वेंटिलेटर समेत 20 एचडीयू बेड की सुविधा शुरू करने का निर्णय लिया गया है। उक्त बातें सिलीगुड़ी नगर निगम प्रशासकीय बोर्ड के चेयरमैन गौतम देव ने कही है। उन्होंने गुरुवार को कोरोना की स्थिति को लेकर सिलीगुड़ी नगर निगम में एक बैठक की। बैठक में सिलीगुड़ी नगर निगम प्रशासकीय बोर्ड के अन्य सदस्यों के अलावा नगर निगम थे के कमिश्नर सोनम वागदी भुटिया, एडीएम, डीसीपी सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट, होल सेल मेडिसिन आपूíत की संस्था बीसीडीए और खुदरा और थोक ऑक्सीजन की आपूíत को नियंत्रित करने वाले आपूíतकर्ता भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि बैठक में बीसीडीए द्वारा कहा गया है कि दवा की कोई दिक्कत नहीं है। ब्राड की जगह जेनेरिक दवाइया चलाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। देव ने कहा कि बैठक में ऑक्सीजन पर विस्तार से चर्चा की गई है। ऑक्सीजन की आपूíत बढ़ाने को लेकर मैंने जिलाधिकारी व नोडल अधिकारी मनीष जैन से टेलीफोन पर बात की है। सिलीगुड़ी अस्पताल को अपग्रेड किया जा रहा है। 20 एचडीयू बेड होंगे जिसमें 5 वेंटिलेटर के साथ 1 ट्रासपोर्ट वेंटिलेटर होगा। उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ऑक्सीजन पाइपलाइन का विस्तार किया जा रहा है। वहा हम एक ऑक्सीजन प्लाट पर काम शुरू करने में सफल हुए हैं। लेकिन अभी तक केंद्र सरकार ने पूरे बंगाल में केवल 4 ऑक्सीजन प्लाट को मंजूरी दी है। मैंने मंगलवार को स्वास्थ्य सचिव से इस संबंध में बात की। मैंने उनसे कहा कि दूसरे चरण में मेडिकल कॉलेज को प्राथमिकता दी जाए। सिलीगुड़ी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लाट लगाने का काम पूरा हो चुका है और अब अनुमति मिली तो हम इसे शुरू कर सकते हैं।

एक और श्मशान घाट बनाने की प्रक्रिया शुरू

सिलीगुड़ी में एक और श्मशान घाट बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गया है। देव ने कहा निजी नìसग होम सरकार के निर्देशों के अनुसार काम कर रहे हैं या नहीं इस पर कड़ी नजर रखी जा रही है। नìसग होम का दौरा करने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है। सभी दिशा-निर्देश उन्हें लिखित रूप में दिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी