दाम निर्धारित किए जाने के विरोध में बंद रहे पेट्रोल पंप

फोटो संजय - एक ------------------- - पंप मालिकों के मुताबिक करोड़ों रुपये का कारोबार प्रभावित

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jun 2017 11:14 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jun 2017 11:14 PM (IST)
दाम निर्धारित किए जाने के विरोध में बंद रहे पेट्रोल पंप
दाम निर्धारित किए जाने के विरोध में बंद रहे पेट्रोल पंप

फोटो संजय - एक

-------------------

- पंप मालिकों के मुताबिक करोड़ों रुपये का कारोबार प्रभावित

-उत्तर बंगाल में संचालित होते हैं 389 पेट्रोल पंप

संवाद सूत्र,सिलीगुड़ी : केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल का दाम हर दिन तय किए जाने के विरोध में बुधवार को उत्तर बंगाल के पेट्रोल पंप मालिक हड़ताल पर रहे।

नार्थ बंगाल पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर आयोजित इस हड़ताल में पूरे उत्तर बंगाल में 350 से ज्यादा पेट्रोल पंप बंद में शामिल रहे। उल्लेखनीय है कि पूरे उत्तर बंगाल में कुल 389 पेट्रोल पंप संचालित किए जाते हैं। इस विषय पर संगठन के सचिव श्यामल पाल चौधरी ने कहा कि यह समस्या केवल उत्तर बंगाल के पेट्रोल पंप मालिकों की नहीं बल्कि पूरे देश के पेट्रोल पंप मालिकों की है। इस योजना के तहत पेट्रोल पंप मालिकों में तनाव की स्थिति है। तेल के भाव घटना बढ़ना कारोबार का हिस्सा है। लेकिन हर दिन इसका हिसाब किताब रखना बहुत मुश्किल काम है। अगर इस प्रणाली को कंम्पयूटर के माध्यम से सीधे तेल कंपनी से जोड़ दिया जाए तो संगठन को कोई एतराज नहीं होगा। अन्यथा मैनुअली इस प्रणाली को अधिक दिनों तक ढो पाना काफी मुश्किल प्रतीत हो रहा है। इस प्रक्रिया के तहत रोज दाम के घटने बढ़ने से हमारी वर्किंग कैपिटल प्रभावित हो रही है। सिलीगुड़ी शहर में एक दो पेट्रोल पंप को छोड़कर सारे पंप दिन भर बंद रहे । इसकी वजह से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।

chat bot
आपका साथी