तोड़फोड़ की घटना में रेलवे को सवा करोड़ रुपये की क्षति पहुंचने अनुमान

-ग्रुप डी की परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों ने की थी रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 May 2017 07:59 PM (IST) Updated:Thu, 25 May 2017 07:59 PM (IST)
तोड़फोड़ की घटना में रेलवे को सवा करोड़ रुपये की क्षति पहुंचने अनुमान
तोड़फोड़ की घटना में रेलवे को सवा करोड़ रुपये की क्षति पहुंचने अनुमान

-ग्रुप डी की परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों ने की थी रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़

जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी : पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से आयोजित ग्रुप डी की परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों द्वारा बीते रविवार को एनजेपी स्टेशन पर की गई तोडफोड़ की जांच जारी है।

एनएफ रेलवे एनजेपी के स्टेशन निदेशक पार्थ सारथी शील के नेतृत्व में गठित चार सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग कमेटी घटना के विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है। एनजेपी के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पहले दो दिन के अंदर ही जांच रिपोर्ट देने की बात थी, लेकिन जांच का दायरा बढ़ने से समय को भी बढ़ाना पड़ रहा है। हालांकि मिली जानकारी के अनुसार तोड़फोड़ की घटना में लगभग सवा करोड़ रुपये की संपत्ति के क्षति पहुंचने का अनुमान है। हालांकि जांच पूरी होने के बाद ही सही आंकड़े मिल पाएंगे। उल्लेखनीय है कि अभ्यर्थियों द्वारा की गई तोड़फोड़ से अवध-असम एक्सप्रेस के एसी बोगी की 11 खिड़की व दो लोकोमोटिव इंजन क्षतिग्रस्त हो गए थे। वहीं प्लेटफार्म पर लगाए गए कोच डिस्प्ले सिस्टम, सिग्नल लोकेशन बॉक्स और वाटर सप्लाई पाइप की टोटियों को अभ्यर्थियों ने तोड़ डाला था।

chat bot
आपका साथी