एलएमएल बड्डी का शो रूम शहर में खुला

फोटो संजय एक - हल्के सामानों की ढुलाई के लिए आदर्श वाहन। -शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Apr 2017 10:58 PM (IST) Updated:Sat, 29 Apr 2017 10:58 PM (IST)
एलएमएल बड्डी का शो रूम शहर में खुला
एलएमएल बड्डी का शो रूम शहर में खुला

फोटो संजय एक

- हल्के सामानों की ढुलाई के लिए आदर्श वाहन।

-शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सक्षम वाहन ।

संवाद सूत्र,सिलीगुड़ी : भारत में दुपहिया वाहनों की प्रसिद्ध निर्माता रही कंपनी एलएमएल ने अपने नये उत्पाद तिपहिया मालवाहक वाहन एलएमएल बड्डी की लाचिंग के साथ अपनी शानदार वापसी की है। वर्तमान में कंपनी के दुपहिया वाहन विदेशों में निर्यात किये जा रहे हैं।

शुक्रवार को शहर के प्रणामी मंदिर रोड़ स्थित मंजूश्री कॉम्पलेक्स में क्रिशिव ऑटोमोटिव्स के नाम से एलएमएल बड्डी के शोरूम का उद्घाटन किया गया। इसी अवसर पर कंपनी के इस तिपहिया वाहन की भी लांचिग समारोह पूर्वक की गयी। वाहन की लांचिग एवं शोरूम का उद्घाटन निदेशक राजकुमार अग्रवाल एवं कुसुम देवी अग्रवाल ने किया । इस अवसर पर निदेशक प्रवीण अग्रवाल, विकास अग्रवाल एवं कंपनी के सर्विस इंजिनियर विजय सरकार सहित काफी संख्या में अतिथि एवं ग्राहक मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि शहर में खुला एलएमएल बड्डी का यह बंगाल में पहला शोरूम है। कंपनी के सर्विस इंजिनियर विजय सरकार ने इस वाहन की खूबियां बताते कहा कि इसका इंजन बीएस-4 का है। इसकी वहन क्षमता 100 किलो से लेकर 500 किलो तक की है। पेट्रोल से चलने वाला यह वाहन एक लीटर पेट्रोल में 30 से 40 किलोमीटर की माइलेज देता है। हर तरह के रास्तों पर आसानी से चलने वाले इस वाहन में 150 सीसी का इंजन लगा है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस एक लाख सोलह हजार रूपये है। निदेशक राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि देश के कई प्रांतों में इसकी सफलता पूर्वक लांचिग हो गयी है। बताते चले कि इस सेगमेंट में लांच की जाने वाली यह मार्केट में इकलौती वाहन है। इसलिए इसकी प्रतिस्पद्र्धा में कोई दुसरी वाहन बाजार में नहीं है।

chat bot
आपका साथी