डीपीएस में 'यूनिसन' की धूम

फोटो : संजय 01 से 06 तक -उच्च कक्षाओं के विद्यार्थी बिखेरेंगे जलवा आज जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी

By Edited By: Publish:Sat, 03 Dec 2016 09:31 PM (IST) Updated:Sat, 03 Dec 2016 09:31 PM (IST)
डीपीएस में 'यूनिसन' की धूम

फोटो : संजय 01 से 06 तक

-उच्च कक्षाओं के विद्यार्थी बिखेरेंगे जलवा आज

जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी :

शहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) में वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव 'यूनिसन-2016' का शुक्रवार शाम भव्य शुभारंभ हुआ। डीपीएस प्रांगण में पूरी भव्यता के साथ आयोजित इस समारोह का सभी ने खूब लुत्फ उठाया। लगातार नौवें साल आयोजित इस समारोह में दैनिक जागरण भी बतौर मीडिया पार्टनर सहायक रहा। इस अवसर पर डीपीएस (सिलीगुड़ी) के संस्थापक स्वर्गीय सुरेंद्र अग्रवाल के चित्रपट पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर अतिथियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

समारोह के इस पहले दिन निम्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने 'वी आर द चिल्ड्रेन' 'जंगल बूक' 'फ्यूजन वेस्टर्न डांस' 'टुकुर-टुकुर' 'फ्लेमिंगो विथ टैम्बोरीन' 'रजनीकांत-आज की पार्टी' 'शिव तांडव' 'माहेनजा डारो' 'गब्बर डांस एसीई' बच्चों का नाटक 'एम्बिशन' व 'गांधी डांस एसीई' 'फाइव मोर आवर्स' 'क्यों मैं चाहूं' 'हैलोवीन डांस' 'बिहू व नेपाली फ्यूजन' एवं 'कृष्णा डांस' आदि थीम पर धमाल भरा डांस पेश कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। स्कूल बैंड की प्रस्तुति भी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। स्कूल में गत सत्र में अकादमिक व पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों एवं खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले उत्कृष्ट विद्यार्थी पुरस्कृत भी किए गए। अब शनिवार को इस समारोह के दूसरे व अंतिम दिन डीपीएस की उच्च कक्षाओं के विद्यार्थी अपना जलवा बिखेरेंगे। इस दिन समारोह में बतौर अतिथि माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी के विधायक शंकर मालाकार, गोरखालैंड टेरिटोरिअल एडमिनिस्ट्रेशन (जीटीए) के शिक्षा सभासद रोशन गिरि, अ¨रदम मित्रा, जयंत मौलिक, डीपीएस संचालक विद्याभारती फाउंडेशन के अध्यक्ष रामविलास अग्रवाल, निदेशक पवन अग्रवाल, निदेशक शरद अग्रवाल, प्रो-वीसी कमलेश अग्रवाल, सुरेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनिय¨रग एंड मैनेजमेंट (एसआईईएम-डागापुर) की निदेशक स्निग्धा अग्रवाल, डीपीएस के प्राचार्य एसपी दास और उप-प्राचार्य सुकांत घोष, प्रधानाध्यापक एस.दुबे सहित सैकड़ों अभिभावक, शिक्षक-शिक्षिकाएं और विद्यार्थी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी