संत मदर टेरेजा रोड होगा राकविल रोड का नया नाम

संवादसूत्र,दार्जिलिंग : भारतीय दूरसंचार विभाग भवन के समीप का मार्ग राकविल रोड का नामकरण अब संत मदर ट

By Edited By: Publish:Sat, 03 Dec 2016 07:46 PM (IST) Updated:Sat, 03 Dec 2016 07:46 PM (IST)
संत मदर टेरेजा रोड होगा राकविल रोड का नया नाम

संवादसूत्र,दार्जिलिंग : भारतीय दूरसंचार विभाग भवन के समीप का मार्ग राकविल रोड का नामकरण अब संत मदर टेरेसा के नाम पर कर दिया गया है। भारतीय दूरसंचार भवन से शुरू होने वाली सड़क दूरदर्शन कार्यालय तक राकविल रोड के नाम से जानी जाती है जो अब भविष्य में संत मदर टेरेजा के नाम से प्रचलित होगी। शनिवार को दार्जिलिंग कैथलिक संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दार्जिलिंग नगरपालिका अध्यक्ष व विधायक अमर सिंह राई ने इस नाम परिवर्तन को स्वीकृति दी। ज्ञात हो कि वर्ष 1946 में मदर टेरेजा ने अपनी दार्जिलिंग यात्रा के दौरान ट्वाय ट्रेन से सफर किया था। उस ही समय से टेरेजा ने दार्जिलिंग में भी सेवा के कार्य को शुरु किया था। संत टेरेजा की यात्रा से दार्जिलिंग से उनका पुराना नाता मानते हुए दार्जिलिंग में मदर टेरेजा को विशेष सम्मान दिया जाता है।

chat bot
आपका साथी