हारे हुए बैल की तरह है टीएमसी : राई

जागरण संवाददाता,कर्सियाग:तृणमूल काग्रेस की ओर से कर्सियाग में गुरुवार को आयोजित रैली व पथसभा के संब

By Edited By: Publish:Thu, 29 Sep 2016 07:36 PM (IST) Updated:Thu, 29 Sep 2016 07:36 PM (IST)
हारे हुए बैल की तरह है टीएमसी : राई

जागरण संवाददाता,कर्सियाग:तृणमूल काग्रेस की ओर से कर्सियाग में गुरुवार को आयोजित रैली व पथसभा के संबंध में पत्रकारों से बातचीत करते हुए गोजमुमो कर्सियाग टाउन कमेटी अध्यक्ष व जीटीए पार्षद योगेंद्र राई ने तृकां की रैली को औचित्य हीन बताया। राई ने तृकां की रैली पर चुटकी लेते हुए तृणमूल काग्रेस की तुलना दौड़ में हारे हुए बैल से की। पार्षद ने कहा कि तृकां के लोग बंद के विफल होने का दावा कर रहे हैं किंतु बंद की वास्तविकता सभी जानते हैं। राई ने कहा कि गोजमुमो द्वारा बुलाया गया बंद पूरी तरह सफल रहा। उन्होने बंद के सफल होने का अर्थ बताते हुए कहा कि बंद सफल होने का मतलब यही है कि जनता गोरखालैंड के पक्ष में है। जनता की इच्छा व आकाक्षा अलग राज्य गोरखालैंड का गठन ही है और बंगाल के निरंकुश शासन से जनता ऊब चुकी है। राई ने बताया कि दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र कभी भी बंगाल का भूभाग था ही नही। पार्षद ने बताया कि भूभाग के सीमांकन का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है तथा हम सभी को आशा है कि शीघ्र ही गोरखालैंड राज्य का गठन हो सकेगा तथा गोरखालैंड प्रेमियों का सपना पूरा हो सकेगा तथा पृथक राज्य की स्थापना के लिए संघर्ष करने वालों को न्याय मिल सकेगा।

chat bot
आपका साथी