मंत्री के बचाव में आगे आए टीएमसी नेता प्रदीप प्रधान

जागरण संवाददाता,कर्सियांग : हाल ही में गोजमुमो छोड़ टीएमसी में शामिल होने वाले प्रदीप प्रधान ने अरूप

By Edited By: Publish:Tue, 30 Aug 2016 10:12 PM (IST) Updated:Tue, 30 Aug 2016 10:12 PM (IST)
मंत्री के बचाव में आगे आए टीएमसी नेता प्रदीप प्रधान

जागरण संवाददाता,कर्सियांग : हाल ही में गोजमुमो छोड़ टीएमसी में शामिल होने वाले प्रदीप प्रधान ने अरूप बिस्वास के बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मंत्री के बयान को गलत ढंग से तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। उन्होने कहा कि मंत्री द्वारा ऐसा कुछ भी नही कहा गया है जो अमर्यादित हो। प्रधान के मुताबिक मंत्री के बयान का अर्थ मात्र मोर्चा प्रमुख विमल गुरूंग को पद व पावर से हटाने का था किंतु गोजमुमो मंत्री के बयान को राजनीतिक लाभ लेने के मकसद से जनता के बीच गलत तरीके से पेश कर आम लोगों को गुमराह करने का कार्य कर रही है। प्रधान ने लोगों से मोर्चा के बहकावे में ना आने की अपील भी की। एक जनसभा के दौरान मोर्चा पार्षद योगेंद्र राई द्वारा पहाड़ क्षेत्र में आने पर मंत्री के विरूद्ध हिंसात्मक कार्यवाही की धमकी को कोरी बयानबाजी करार देते हुए कहा कि भारत के संविधान के मुताबिक कोई भी नागरिक देश के किसी भी हिस्से में आ जा सकता है।

chat bot
आपका साथी