हाथी ने चट किया वितरण का राशन

संवाद सूत्र, कालिम्पोंग : महकमे के गोरूबथान प्रखंड अंतर्गत कुमानी जंगल से निकले एक हाथी ने बुधवार की

By Edited By: Publish:Fri, 03 Jul 2015 12:02 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2015 12:02 AM (IST)
हाथी ने चट किया वितरण का राशन

संवाद सूत्र, कालिम्पोंग : महकमे के गोरूबथान प्रखंड अंतर्गत कुमानी जंगल से निकले एक हाथी ने बुधवार की रात कुमाई चाय बागान में जमकर तांडव किया। हाथी ने कई मकान क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही बागान का राशन गोदाम तोड़कर पूरा राशन चट कर डाला। साथ ही गोदाम में रखी चायपत्ती व कई बोरी राशन चट कर डाला। बताया जाता है कि उक्त राशन पांच जून को ही वितरित किया जाना था। बागान के अंदर स्थित आदिवासी गांव में कई श्रमिकों के मकान ध्वस्त कर राशन नष्ट कर दिया। श्रमिक रंगीला उरांव, दशमी माझी, सावित्री दर्जी एवं शंकरमणि थापा का घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। पीड़ितों ने हाथी के बेहद आक्रामक होने की जानकारी दी। वहीं इस संबंध में डीटीपीएलयू कुमाई शाखा के सचिव हर्कमान छेत्री ने संबंधित विभाग को इसकी जानकारी देने की बात बताई। उन्होंने पीड़ितों को शीघ्र मुआवजा देने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी