बच्चों के नृत्य ने मोहा मन

संवाद सूत्र, कालिम्पोंग : बाल अधिकारों के संरक्षण को कार्यरत बाल सुरक्षा अभियान ने रविवार स्थानीय

By Edited By: Publish:Sun, 29 Mar 2015 09:13 PM (IST) Updated:Sun, 29 Mar 2015 09:13 PM (IST)
बच्चों के नृत्य ने मोहा मन

संवाद सूत्र, कालिम्पोंग : बाल अधिकारों के संरक्षण को कार्यरत बाल सुरक्षा अभियान ने रविवार स्थानीय केनी हॉल में चिल्ड्रेन्स क्लबों का कार्यक्रम में आयोजित किया। जिसमें विभिन्न क्लबों के बाल कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। बच्चों के नृत्य ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को खूब झुमाया। बाल कलाकारों ने अपने नृत्य से लोगों का मन मोह लिया।

बच्चों ने नृत्य व नाटकों के द्वारा बाल हिंसा, मानव तस्करी आदि सामाजिक बुराईयों के संबंध में मार्मिक अंदाज में जानकारी भी दी। कार्यक्रम में व‌र्ल्ड विजन द्वारा संचालित चिल्ड्रेन्स क्लब के बच्चे भी उपस्तिथ थे। अपने गठन के बाद से उत्कृष्ट कार्य करने वाले पेदोंग क्षेत्र के सृष्टि, शांति कल्याण, ग्रेस एवं इन्सिस्टैन्स चिल्ड्रेन्स क्लब को सम्मानित किया गया। तो वहीं विभिन्न स्थानों के बच्चों ने भी सहभागिता की। इस दौरान वर्णमाला परिवार के देवाशीष मोथे ने अपनी प्रस्तुति से उपस्थित सभी बच्चों का खूब मनोरंजन किया। इस संबंध में बीएसए की निर्देशक सिस्टर सुवेषणा थापा ने बताया कि पूरे साल लोगों को जागरूक करने वाले क्लबों के बच्चों को एक दिन एक साथ एक स्थान पर इकट्ठा कर जश्न मनाने का मौका देना ही इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य था। कार्यक्रम में पार्वत्य क्षेत्र के 33 क्लबों के सदस्यों ने शिरकत की।

chat bot
आपका साथी