12 गाय समेत दो तस्कर गिरफ्तार

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी गुप्त जानकारी के आधार पर न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने 12 मवेशी स

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Dec 2020 10:01 PM (IST) Updated:Sat, 05 Dec 2020 10:01 PM (IST)
12 गाय समेत दो तस्कर गिरफ्तार
12 गाय समेत दो तस्कर गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : गुप्त जानकारी के आधार पर न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने 12 मवेशी समेत दो आरोपित तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपित का नाम दविर हुसैन और हविबूर रहमान बताया गया है। दोनों आरोपितों को मवेशी तस्करी के आरोप में शनिवार जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

गुप्त जानकारी के आधार पर बीते शुक्रवार की रात घोषपुकुर-फूलबाड़ी बाईपास इलाके में घात लगाकर एक संदिग्ध मालवाही छोटे ट्रक को रोककर तलाशी ली। ट्रक से कुल 12 गाय पुलिस ने बरामद किया। ट्रक में लदी गायों से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाने की स्थिति में पुलिस ने मवेशियों को जब्त कर लिया। साथ ही लाइव स्टॉक का परमिट नहीं होने के कारण पुलिस ने ट्रक समेत चालक और सहायक चालक को गिरफ्तार कर लिया। न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जब्त गाय पड़ोसी राज्य बिहार के विभिन्न इलाकों से लाकर बंगाल-बिहार सीमांत दालखोला से सटे इलाके में जमा कराया गया। फिर मवेशियों को पैदल सीमा पार कर दालखोला से उक्त ट्रक में लादकर सिलीगुड़ी से जलपाईगुड़ी होते हुए कूचबिहार के लिए रवाना किया गया था। कूचबिहार के सोनापुर इलाका स्थित भारत-बांग्लादेश सीमांत से पार करा बांग्लादेश भेजने की योजना थी। मवेशियों के साथ गिरफ्तार दोनों आरोपित उत्तर दिनाजपुर जिले के करणदिघि इलाके का निवासी बताया गया है। पुलिस ने मवेशियों को ख्वार में रखवा दिया है। यहां बताते चलें कि मवेशी तस्करी को रोकने के लिए केंद्रीय अन्वेंषण ब्यूरो (सीबीआई) जांच तेज किए हुए हैं। मवेशी तस्कर गिरोह में शामिल बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी की गिरफ्तारी भी हुई है। बल्कि गिरोह के सरगना को भी सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन इसके बाद भी मवेशी तस्करी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

chat bot
आपका साथी