जनसमस्याओं को ले सड़क पर उतरें नेता

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : माकपा समेत वाममोर्चा के नेता जनसमस्याओं को लेकर सड़क पर उतरें। यह नसीह

By Edited By: Publish:Sun, 19 Oct 2014 09:32 PM (IST) Updated:Sun, 19 Oct 2014 09:32 PM (IST)
जनसमस्याओं को ले सड़क पर उतरें नेता

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी :

माकपा समेत वाममोर्चा के नेता जनसमस्याओं को लेकर सड़क पर उतरें। यह नसीहत वाममोर्चा के पश्चिम बंगाल चेयरमैन विमान बोस ने रविवार को सिलीगुड़ी और बागडोगरा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में दी। सम्मेलन में के उनके अलावा पूर्व मंत्री अशोक नारायण भट्टाचार्य, जीेवेश सरकार, गौतम घोष, झरेन राय, अनिल साहा आदि मौजूद थे।

विमान बोस ने सम्मेलन के पूर्व बागडोगरा में आयोजित एक धिक्कार रैली में भी भाग लिया। यह रैली पश्चिम मेंदनीपुर में कृषक सभा की रैली पर टीएमसी द्वारा हमले के विरोध में निकाली गई। उन्होंने परिवर्तन की सरकार को जन विरोधी बताते हुए कहा कि राज्य में जो चल रहा है वह जनता के हित में नहीं है। राज्य में परिवर्तन की सरकार के आने के बाद जिस प्रकार की घटनाएं घट रही हैं उसपर विस्तार से चर्चा की। कहा कि जनता की छोटी से छोटी समस्या को लेकर हर मोर्चे पर सरकार को घेरें। राज्य में जिस प्रकार सांप्रदायिक शक्तियों का बोलबाला हो रहा है इससे भी समर्थकों और नेताओं को सावधान रहने की जरूरत है। सारदा चिटफंड कांड, एसजेडीए घोटाला व ब‌र्द्धमान विस्फोट कांड को लेकर भी टीएमसी के खिलाफ लगातार आंदोलन चलाएं।

chat bot
आपका साथी