सुख शांति के लिए रामकथा

By Edited By: Publish:Wed, 24 Apr 2013 11:40 PM (IST) Updated:Thu, 25 Apr 2013 12:22 AM (IST)
सुख शांति के लिए रामकथा

फोटो

24 घंटाव्यापी अखंड अष्टयाम संपन्न

कालिम्पोंग, संवाद सूत्र: अलगढ़ा के सार्वजनिक भवन में 16 अप्रैल से दस दिवसीय रामकथा शुरू हुई। दस दिवसीय रामकथा का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में सुख शांति , युवा जमात में धार्मिक विचार जगाने के साथ ही अलगढ़ा क्षेत्र को धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना है।

जहां विगत दिवस मंगलवार को शुरु हुए 24 घंटे का अष्टयाम बुधवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम में भजन कीर्तन के लिए बिहार से मंडली आयी थी। नौ दिन से जारी रामकथा का रसपान सुरुदोया गिरि द्वारा किया जा रहा है। रामकथा का रसपान करने के लिए कालिम्पोंग सहित आसपास के क्षेत्रों सहित सिक्किमवासी भी आ रहे हैं। कार्यक्रम के समापन के दौरान हनुमान जंयती पर हनुमान झंडी यात्रा श्री सत्यनारायण मंदिर से निकाली जायेगी। इसके साथ ही मंदिर परिसर में ही स्व.राम बहादुर क्षेत्री एवं स्व.दिलमाया क्षेत्री के परिवारों की ओर से प्रदान की गयी श्री सिरड़ी सांई बाबा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी