नगरपालिका की ओर से काली मंदिर में पेयजल की व्यवस्था

संवाद सूत्र, बालुरघाट : बालुरघाट नगरपालिका की ओर से सोमवार को बूड़ा काली मंदिर में पेयजल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Oct 2018 06:50 PM (IST) Updated:Mon, 22 Oct 2018 06:50 PM (IST)
नगरपालिका की ओर से काली मंदिर में पेयजल की व्यवस्था
नगरपालिका की ओर से काली मंदिर में पेयजल की व्यवस्था

संवाद सूत्र, बालुरघाट : बालुरघाट नगरपालिका की ओर से सोमवार को बूड़ा काली मंदिर में पेयजल परियोजना का उद्घाटन किया गया। गौरतलब है कि पूर्व निर्धारित कार्यसूची के अनुसार शहर के प्राचीन काली मंदिर में पेयजल की व्यवस्था की गयी। चेयरमैन राजनशील ने विधिवत इसका उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर पार्षद व्रतमय सरकार, मंदिर कमेटी के विभिन्न सदस्य उपस्थित थे। गौरतलब है कि आगामी 23 अक्टूबर से बालुरघाट नगरपालिका में प्रशासक बैठेंगे।

वाम पार्षद तथा पूर्व चेयरमैन सुचेता विश्वास ने बताया कि यह सब लोगों को दिखाने के लिए किया गया है। समय सीमा पूरा होने से पहले तृणमूल बोर्ड दिखावा करना चाहती है कि वह काम कर रही है। वाम के शासन में जितना काम हुए उसका एक भाग भी इस बोर्ड ने नहीं किया। बालुरघाट नगरपालिका के चेयरमैन राजनशील ने बताया कि बूड़ा काली मंदिर में पेयजल की व्यवस्था की गयी है। 15 दिनों के भीतर हम हर घर में शुद्ध पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था करेंगे। दो-तीन दिनों के भीतर फार्म भी वितरित किया जाएगा। नगरपालिका के 25 वार्ड में से 20 हजार होल्डर के बीच पांच हजार लोगों को इसकी सुविधा दी जाएगी। बताते कि वाम बोर्ड ने 42 करोड़ के लागत पर हर घर में शुद्ध पेयजल देने की परियोजना को हरी झंडी दिखाई थी। नदी के पानी को फिल्टर करके हर घर को यह सुविधा देने की बात थी। लेकिन पहले फेज में ही पैसा खर्च हो गया और काम पूरा नहीं हो पाया।

कैप्शन : पेयजल परियोजना का उद्घाटन करते चेयरमैन

chat bot
आपका साथी