पंचायत चुनाव में जाली वोट व हिंसा के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन

-जिलाधिकारी के कार्यालय के सामने हजारों भाजपा समर्थकों ने लगाये नारे -जिलाधिकारी का घ्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 May 2018 08:22 PM (IST) Updated:Wed, 23 May 2018 08:22 PM (IST)
पंचायत चुनाव में जाली वोट व हिंसा के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन
पंचायत चुनाव में जाली वोट व हिंसा के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन

-जिलाधिकारी के कार्यालय के सामने हजारों भाजपा समर्थकों ने लगाये नारे

-जिलाधिकारी का घंटों किया घेराव

संवाद सूत्र, बालुरघाट : पंचायत चुनाव में जाली वोट, मतगणना के दौरान बैलेट बॉक्स के साथ छेडछाड़, चुनाव के दौरान व परिणाम के बाद शासक दल की ओर से हमले के विरोध में बुधवार को राज्य भाजपा कमेटी की ओर से जिलाधिकारी के कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन व घेराव किया गया। घेराव से पूर्व बालुरघाट के मंगलपुर इलाका स्थित भाजपा के पार्टी कार्यालय से रैली निकाली गई। रैली व घेराव का नेतृत्व भाजपा के पर्यवेक्षक संजीव मिश्र, राज्य नेता शंकर चक्रवर्ती, जिला भाजपा के अध्यक्ष शुभेंदु सरकार, महासिचव मानस सरकार, बापी सरकार, माफूजा खातून, गौतम चक्रवर्ती सहित जिला के सैकड़ों भाजपा नेता उपस्थित थे। जिला पुलिस अधीक्षक को भी ज्ञापन सौंपा गया। भाजपा के आंदोलन को लेकर प्रशासन की ओर से विशाल पुलिस वाहिनी तैनात की गई थी। स्थिति को देखते हुए जिला पुलिस की ओर से पानी का टैंक व कम बैट फोर्स की भी व्यवस्था की गई थी।

इस संबंध में भाजपा के जिला अध्यक्ष शुभेंदु सरकार ने बताया कि शासक दल ने लोकतंत्र की हत्या की है। पंचायत चुनाव की घोषणा होते ही शासक दल के लोगों का हमला शुरू हो गया। चुनाव परिणाम के बाद भी स्थिति नहीं बदली। धमकी व हिंसा के डर से हमारे सैकड़ों समर्थक अपना घर-बार छोड़कर गुप्त स्थानों पर छिपे हुए है। इस हिंसा व मारपीट के विरोध में हमने विरोध प्रदर्शन किया। पंचायत चुनाव के नाम पर बंगाल में नाटक हुआ। यदि शांतिपूर्ण चुनाव होता, तो परिणाम कुछ अलग होता। पुलिस प्रशासन ने भी शासक दल के इशारे पर काम किया।

कैप्शन : जिलाधिकारी के कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करते भाजपा कार्याकर्ता

chat bot
आपका साथी