15 जून से 15 सितंबर तक बंद रहेंगे राष्ट्रीय उद्यान व अभ्यारन

- वन्य प्राणियों के प्रजनन को ध्यान में रखकर तीन महीने तक पर्यटको के प्रवेश पर होगी पाबंदी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Jun 2018 05:34 PM (IST) Updated:Mon, 11 Jun 2018 05:34 PM (IST)
15 जून से 15 सितंबर तक बंद रहेंगे राष्ट्रीय उद्यान व अभ्यारन
15 जून से 15 सितंबर तक बंद रहेंगे राष्ट्रीय उद्यान व अभ्यारन

- वन्य प्राणियों के प्रजनन को ध्यान में रखकर तीन महीने तक पर्यटको के प्रवेश पर होगी पाबंदी

जागरण संवाददाता, जलपाईगुड़ी: प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी बारिश के मौसम में जंगल से जुड़े सभी पर्यटन स्थल बंद किए जाएंगे। इसी क्रम में इस बार भी आगामी 16 जून से 15 सितंबर तक उत्तर बंगाल के सभी राष्ट्रीय उद्यान व अभ्यारन बंद कर दी जाएगी। यहां पर्यटक के आने पर पूर्ण रूप से पाबंदी होगी। इसमें दार्जिलिंग जिला के अंर्तगत अंर्तगत महानंदा अभ्यारन, अलीपुरद्वार जिला में जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान, बख्शा बाघ परियोजना, जलपाईगुड़ी जिला में गोरूमारा राष्ट्रीय उद्यान, चापरामारी अभ्यारन शामिल है। इसके अलावा गोरूमारा वन्यप्राणी विभाग के अंर्तगत नेवरावैली जातीय उद्यान में भी आगामी तीन महीने तक पर्यटक के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। बारिश के मौसम में राज्य के सभी जंगलों के लिए एक ही नियम लागू रहता है।

गोरूमारा वन्यप्राणी विभाग के डीएफओ निशा गोस्वामी ने कहा कि जून से अगस्त महीने तक बारिश का मौसम रहता है। इस समय को वन्य प्राणियों के प्रजनन का ऋतु माना जाता है। जानवरों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसका ख्याल रखकर ही जंगल में पर्यटको को प्रवेश नहीं करने दिया जाता है। साथ ही जंगल का रास्ते कच्चे होने के कारण बारिश के मौसम में बदहाल हो जाती है। वाहनों के आवाजाही में काफी परेशानी होती है। यही कारण है 15 जून से 15 सितंबर तक सभी राष्ट्रीय उद्यान, अभ्यारन व बंग्लो बंद रहेंगे।

chat bot
आपका साथी