फॉर्म जमा के दौरान अतिरिक्त 500 रुपये मांगने पर छात्रों ने काटा बवाल

संवाद सूत्र, बालुरघाट : बालुरघाट के नेताजी सुभाष ओपेन यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन दाखिले में न

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Jun 2018 08:32 PM (IST) Updated:Sat, 09 Jun 2018 08:32 PM (IST)
फॉर्म जमा के दौरान अतिरिक्त 500 रुपये मांगने पर छात्रों ने काटा बवाल
फॉर्म जमा के दौरान अतिरिक्त 500 रुपये मांगने पर छात्रों ने काटा बवाल

संवाद सूत्र, बालुरघाट : बालुरघाट के नेताजी सुभाष ओपेन यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन दाखिले में नामांकन पत्र जमा करने के दौरान छात्रों से अतिरिक्त 500 रूपये देने पर छात्रों ने शनिवार को जमकर बवाल काटा। यूनिवसिटी में जमकर तोड़-फोड़ किया। बाद में पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करना पड़ा। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले से कॉलेज में ऑनलाइन भर्ती की प्रक्रिया शुरू हुई। आरोप है कि डेवलोपमेंट फीस के नाम पर छात्रों से अतिरिक्त 500 रुपये देने का निर्देश जारी किया गया।

नेताजी सुभाष ओपन यूनिवर्सिटी की छात्रा दीपाली प्रमाणिक ने बताया कि पिछले तीन सप्ताह से इस संस्थान में भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। लेकिन बालुरघाट कॉलेज शाखा में शनिवार को अचानक 500 रुपया अतिरिक्त मांगा गया। यह एक तरह से छात्रों का आर्थिक शोषण है। गौरतलब है कि गुस्साये छात्रों ने कार्यालय का कुर्सी-टेबल तोड़ दिया।

इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि यदि पैसा जमा नहीं दिया गया तो कॉलेज बंद कर दिया

जाएगा।

कैप्शन : कार्यालय में खिड़की का टूटा हुआ कांच

chat bot
आपका साथी