बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त ने किया शुभायन होम का मुआयना

-शुभायन होम में है 19 बांग्लादेशी नाबालिग लड़के संवाद सूत्र बालुरघाट भारत-बांग्लादेश

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 05:46 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 06:25 AM (IST)
बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त ने किया शुभायन होम का मुआयना
बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त ने किया शुभायन होम का मुआयना

-शुभायन होम में है 19 बांग्लादेशी नाबालिग लड़के

संवाद सूत्र, बालुरघाट : भारत-बांग्लादेश के सीमावर्ती शहर बालुरघाट के शुभायन होम का मुआयना शुक्रवार को बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त (राजनीति)बीएम जामान हुसैन ने किया। बांग्लादेशी नाबालिग घैसपैठियों को लेकर उन्होंने जिला प्रशासन के साथ बैठक की। बैठक में दक्षिण दिनाजपुर के जिलाधिकारी निखिल निर्मल, अतिरिक्त जिला अधिकारी प्रणब घोष, होम सुपर दोर्जी शेरपा, सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन देवाशीष मजूमदार सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे। गौरतलब है कि रोजगार की तलाश में बहुत से बांग्लादेशी नाबालिग लड़के बिना नियम को समझे बिना भारत में प्रवेश कर जाते है। बालुरघाट के शुभायन होम में 19 नाबालिग बांग्लादेशी है। बीएम जमाल हुसैन ने 19 लड़कों से पूछताछ की। उन्होंने सभी लड़कों को आश्वासन दिया है परिचय पत्र व दस्तावेज जमा करके तथा जिला प्रशासन के सहयोग से सभी को अपने जन्म भूमि पहुंचाने का प्रयास करेंगे। उप उच्चायुक्त ने बताया कि इन लड़कों को यहां से ले जाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। आगामी 24 अक्टूबर को सभी अपने वतन में पहुंचाएं जायेंगे।

कैप्शन : जिला प्रशासन से बात करते बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त

chat bot
आपका साथी