विद्युत परिसेवा बाधित होने पर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

संवाद सूत्र, बालुरघाट : दक्षिण दिनाजपुर जिला के तपन के बालुरघाट राज्य सड़क के जलघर इलाके मे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 08:55 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 08:55 PM (IST)
विद्युत परिसेवा बाधित होने पर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
विद्युत परिसेवा बाधित होने पर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

संवाद सूत्र, बालुरघाट : दक्षिण दिनाजपुर जिला के तपन के बालुरघाट राज्य सड़क के जलघर इलाके में विद्युत परिसेवा बाधित होने के कारण स्थानीय लोगों ने गुरूवार को सड़क जाम किया। गौरतलब है कि बालुरघाट थाना के अंतर्गत जलघर ग्राम पंचायत के कुछ गांवों में पिछले दो दिनों से बिजली नहीं है। बारिश, आंधी, तूफान के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। इसे लेकर कई बार बिजली विभाग को ग्रामीणों ने शिकायत की, लेकिन विभाग की ओर से किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई। बाद में क्षुब्ध होकर ग्रामीणों ने सड़क जाम किया। सड़क जाम व विरोध प्रदर्शन दिन भर चली। इसके कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप रही। तपन सर्कल के फतेपुर सर्कल के स्कूल शिक्षक शंकर जोयाद्दार ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या समाधान नहीं होने के कारण, वें लोग आंदोलन कर रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि इलाके में पिछले दो दिनों से बिजली नहीं है। इसके कारण हमें जो असुविधा हो रही है, उसे बता नहीं सकते। जब तक विद्युत परिसेवा दुरूस्त नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा।

कैप्शन : सड़क जाम करते आंदोलनकारी

chat bot
आपका साथी