चंडी नृत्य व शोभायात्रा के साथ पंचानन जयंती पर का शुभारंभ

-पंचानन जयंती पर दो दिवसीय राजवंशी संस्कृति कार्यक्रम संवाद सूत्रदिनहाटा ठाकुर पंचानन बर्मा क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Feb 2020 05:09 PM (IST) Updated:Sun, 02 Feb 2020 06:19 AM (IST)
चंडी नृत्य व शोभायात्रा के साथ पंचानन जयंती पर का शुभारंभ
चंडी नृत्य व शोभायात्रा के साथ पंचानन जयंती पर का शुभारंभ

-पंचानन जयंती पर दो दिवसीय राजवंशी संस्कृति कार्यक्रम

संवाद सूत्र,दिनहाटा : ठाकुर पंचानन बर्मा की जयंती पर दो दिवसीय राजवंशी सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को दिनहाटा शहर के संहति मैदान से शुरू हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य मंत्री विनय कृष्ण बर्मन किया। इस अवसर वर विधायक उदयन गुहा, पूर्व सांसद पार्थ प्रतिम राय, राजवंशी भाषी एकेडमी के चेयरमैन वंशीबन बर्मन, आयोजक समिति के चेयरमैन विवेकानंद राय सिंह आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर शहर में चंडी नृत्य के साथ शोभायात्रा निकाली गयी। कार्यक्रम के पहले दिन सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दूसरे दिन समाजसेवी ठाकुर पंचानन की जीवनी पर नेपाल, बांग्लादेश सहित असम, बिहार, मेघालय आदि राज्यों से वक्ता अपना विचार रखेंगे। उद्घाटन समारोह के अवसर पर राजवंशी लोक संस्कृति से संबंधित कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

कैप्शन : चंडी नृत्य करते लोक कलाकार

chat bot
आपका साथी