सीमावर्ती इलाके में दस दिवसीय गणेश उत्सव की तैयारी

-बनायी जाएगी 11 फीट ऊंची गणपति बप्पा की प्रतिमा संवाद सूत्र, चेंगड़ाबांधा : मेखलीगंज ब्लॉक के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Sep 2018 06:31 PM (IST) Updated:Fri, 07 Sep 2018 06:31 PM (IST)
सीमावर्ती इलाके में दस दिवसीय गणेश उत्सव की तैयारी
सीमावर्ती इलाके में दस दिवसीय गणेश उत्सव की तैयारी

-बनायी जाएगी 11 फीट ऊंची गणपति बप्पा की प्रतिमा

संवाद सूत्र, चेंगड़ाबांधा : मेखलीगंज ब्लॉक के चेंगड़ाबांधा में गणेश उत्सव कमेटी की ओर से जोर-शोर से तैयारी चल रही है। कमेटी की ओर से इस बार दस दिवसीय गणेश उत्सव का शुभारंभ 13 सितंबर से शुरू होगा, जो 22 सितंबर तक चलेगा। इस बार यह कमेटी नौ वां गणेश उत्सव उत्सव मनाने जा रही है। इस बार 11 फीट ऊंची प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है। गणेश उत्सव का उद्घाटन चेंगड़ाबांधा उन्नयन परिषद केचेयरमैन परेश चंद्र अधिकारी करेंगे। साथ ही मेखलीगंज महकमा शासक के दिव्य नारायण चटर्जी, पंचायत समिति के अध्यक्ष नियति सरकार, बीडीओ संजीव घोष आदि उपस्थित रहेंगे। चेंगड़ाबांधा उत्सव कमेटी के पंडाल में हर साल भक्तों की भीड़ जुटती है। गौरतलब है कि पूरे ब्लॉक में दस दिनों तक गणेश उत्सव कहीं नहीं होती। प्रतिदिन भक्तों के बीच प्रसाद वितरित किया जाएगा।

कैप्शन : प्रतिमा निर्माण करते मूर्तिकार

chat bot
आपका साथी