बीएसएफ ने बच्चों में बांटी पढ़ाई व खेल सामग्री

जेएनएन माथाभांगा/चेंगड़ाबांधा सीमा सुरक्षा बल के 100वीं बटालियन की ओर से समादेष्टा अवनीश

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Dec 2019 07:48 PM (IST) Updated:Fri, 20 Dec 2019 06:17 AM (IST)
बीएसएफ ने बच्चों में बांटी पढ़ाई व खेल सामग्री
बीएसएफ ने बच्चों में बांटी पढ़ाई व खेल सामग्री

जेएनएन, माथाभांगा/चेंगड़ाबांधा : सीमा सुरक्षा बल के 100वीं बटालियन की ओर से समादेष्टा अवनीश रंजन के निर्देशानुसार राज कमल, द्वितीय कमान अधिकारी की उपस्थिति में गुरूवार को भारत-बाग्लादेश सीमा पर सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सीमा के सीमावर्ती ग्राम स्थित पुतिया बरामोसिया आर आर प्री प्राइमरी स्कूल और गोसैदिग्गी आश्रम प्री प्राइमरी स्कूल में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत सीमा सुरक्षा बल ने स्टेशनरी सामग्री और खेल सामग्री छात्रों में वितरित की। बीएसएफ के अनुसार इस प्रकार के कार्यक्रम 100 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल द्वारा निरंतर किया जाता है और भविष्य में भी किया जाता रहेगा ताकि सीमा पर बसे भारतीय नागरिकों एवं सीमा सुरक्षा बल के बीच एक विश्वास और देशप्रेम बना रहे।

वही दूसरी ओर बीएसएफ के 140 नंबर बटालियन की ओर से गुरूवार को मेखलीगंज के बुड़ाबुड़ी सीमांत इलाके में निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दिन शिविर का उद्घाटन बटालियन के कमांडेंट राकेश कुमार ने किया। इस दिन करीब 300 लोगों के स्वास्थ्य जांच के अलावा दवाईयां भी बांटी गई।

chat bot
आपका साथी